Punjab: अमृतसर में मंदिर के बाहर धरना दे रहे शिवसेना नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत नाजुक
Punjab News: पंजाब में बेखौफ अपराधियों ने आज एक नेता को सरेराह गोली मार दी। घटना अमृतसर की है, जहां शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली मारी गई। सुधीर सूरी मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, जहां भीड़ में शामिल अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाई। गोली लगते ही सुधीर सूरी वहीं गिर पड़े। फिर आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हालत नाजुक है। उनपर हुए हमले से शिवसेना कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क उठा है। लोग सुधीर सूरी पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
हमलावर गिरफ्तार, हथियार भी किया गया बरामद
बताया गया कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धऱने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ की तरफ से बदमाशों ने उन्हें दो गोली मारी। शिवसेना नेता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक है। पुलिस ने गोली मारने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और इससे हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
कूड़े में भगवान की मूर्ति मिलने के विरोध में दे रहे थे धरना
शिवसेना नेता सुधीर सूरी मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से उनपर गोली चलाई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ दिनों से सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रची जा रही थी। 23 अक्टूबर को पुलिस ने चार गैंग्स्टरों को गिरफ्तार किया था। जिसने सुधीर सूरी पर हमले की बात कबूली थी।
यह भी पढ़ें - अनुराग ठाकुर ने पंजाब CM पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के नए आयाम किए स्थापित
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yHtj6X1
Comments
Post a Comment