श्रद्धा के कातिल आफताब का नार्को टेस्ट, हत्या से जुड़े अहम राज खुलेंगे आज!

Shraddha Murder Case: लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या मामले के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट आज होगा। इस टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंच गई है। इस टेस्ट में तीन से चार दिन लग सकते हैं। इस टेस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस अर्धबेहोशी की हालत में आफताब से हत्या से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी। इस केस से जुड़े कई राज अभी भी आफताब के दिमाग में दफन है। केस सुलझाने के लिए पुलिस को उन राजों का जानना जरूरी है। जांच के दौरान आफताब दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से नार्को टेस्ट की मंजूरी ली थी। साकेत कोर्ट से नार्को टेस्ट की मंजूरी मिलने के बाद आज से दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट शुरू कर रही है।

 

पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने हत्या की बात कबूली

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा किया था। जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान आफताब ने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की। इसके साथ-साथ आफताब ने यह भी कबूला कि उसे श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं है।

मर्डर केस से जुड़े कई सवालों का सच सामने आना बाकी


पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी आफताब बेहद रिलैक्स अंदाज में पुलिस के सवालों का जवाब दे रहा था। जिसके बाद पुलिस को नार्को टेस्ट की जरूरत पड़ी है। श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी कई अहम सवालों का सच आना अभी बाकी है। जिसके बाद आरोपी को सजा दिलाने में ममद मिलेगी।

इन सवालों का सच आएगा सामने

दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में कई दिनों तक इस मामले की जांच करने के बाद भी पुलिस श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद नहीं कर सकी है। साथ ही श्रद्धा के शव के टुकड़ों को भी बरामद नहीं किया जा सका है। ऐसे में इन चीजों को जानना जरूरी है। श्रद्धा का सिर कहां है, उसका मोबाइल कहां है, जैसे सवालों का जवाब नार्को टेस्ट से मिलने की उम्मीद है।

नार्को से सच नहीं आया सामने तो हो सकती है ब्रेन मैपिंग

दूसरी ओर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम ने नार्को टेस्ट की तैयारियां पूरी कर ली हैं। टेस्ट के दौरान FSL टीम के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर नार्को टेस्ट से भी पुलिस को सवालों का जवाब नहीं मिलता है तो वह आफताब का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करने की मांग भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें - श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने नई गर्लफ्रेंड को गिफ्ट की थी अंगूठी, लड़की ने कई खुलासे

 

श्रद्धा की नई गर्लफ्रेंड से पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आफताब बहुत चालाक है। वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। अब देखना होगा नार्को टेस्ट से पुलिस को क्या-क्या सच्चाई हाथ लगती है। इधर दिल्ली पुलिस ने आफताब की नई गर्लफ्रेंड से पूछताछ की है। उसने कहा कि श्रद्धा के मर्डर या उसके टुकड़ों से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

डेटिंग एप से कई लड़कियों के संपर्क में था आफताब

लड़की ने कहा कि जब वह आफताब से मिलने उसके घर आती थी, तो उसे अंदाजा भी नहीं था कि आफताब ने इसी घर में श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि आफताब ने कई लड़कियों से डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती की।

यह भी पढ़ें - Shraddha Murder Case : आफताब नहीं कर रहा जांच में सहयोग, जांचकर्ता परेशान

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vxZNanD

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई