Posts

Showing posts from March, 2021

कॉलेज के बाहर 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, साथी स्टूडेंट पर आरोप

Image
Meerut News: मेरठ में एक 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. पता चला है कि गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद के बाद साथी छात्र ने ही नितिन की हत्या कर दी. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3sDdB2x

हिसार: 22 फुट ऊपर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, 6 महीने पहले की थी लव मैरिज

Image
Suicide or Murder: हरियाणा के हिसार जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3u6xbEw

बदमाश ने दूसरे की जमीन पर बना लिए थे मकान,  प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर 

Image
संयुक्त टीम ने गर्दा बायपास के समीप की कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के  आधा दर्जन से ज्यादा ड्यूप्लैक्स ध्वस्त डिजिटल डेस्क जबलपुर । किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा जमाकर भू-माफिया एवं बदमाश कज्जू कदीर ने मकान बनाने का काम शुरू कर दिया था। संयुक्त टीम ने छुट्टी के दिन मोर्चा सँभाला और मंगलवार की दोपहर में खजरी खिरिया स्थित गर्दा बायपास के समीप लगभग 1 करोड़ की लागत से बन रहे लगभग आधा दर्जन मकानों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने अधारताल तहसील में बड़ी कार्रवाई करते हुए बदमाश और भू-माफिया के मंसूबों को नेस्तनाबूत किया। नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार ग्राम गर्दा के खसरा नम्बर 121/4 की करीब 5 हजार वर्गफीट भूमि पर अतिक्रमण कर माफिया आदर्श नगर अधारताल निवासी अब्दुल कदीर खान उर्फ कज्जू द्वारा बेचने के लिये 5-6 मकान बनाये जा रहे थे। यह भूमि जबकि मुन्नालाल रजक की निजी भूमि थी। मुन्ना ने प्रशासन को शिकायत सौंपी थी कि उसकी 21 हजार वर्गफीट से ज्यादा की जमीन है जिसमें से 5 हजार वर्गफीट से ज्यादा भूमि पर कज्जू कदीर द्वारा अवैध कब...

दर्दनाक हादसा: 11 साल की तमन्ना ने बस की खिड़की से उल्टी के लिए निकाला सिर, ट्रक की टक्कर से धड़ से अलग हुआ

Image
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस में सवार 11 साल की एक बच्ची बस में खिड़की से बाहर सिर निकालकर उलटी कर रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से उसका सिर कटकर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह बस में अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रिश्तेदार के यहां शादी में जा रही थी। घटना देशगांव चौकी के रोशिया फाटे के पास की है।  जानकारी के मुताबिक, देशगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि बस सुबह 8 बजे खंडवा से निकली थी और 9 बजे के करीब रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने ओवर टेक किया और क्रॉस करने लगा, जिससे वह बस से टकराते हुए निकला। इसी बीच बस में सवार 11 साल की बच्ची तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी थी, तमन्ना का सिर खिड़की के बाहर था, जो बस और ट्रक की टक्कर की चपेट में आ गया। इससे बच्ची का सिर धड़ से अलग हो कर सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है और वहीं ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक पुलिस ने जब्त कर ल...

बिहार: अररिया में झोपड़ी में भुट्टे सेंक रहे 6 बच्चों की आग की चपेट में आने से मौत, सभी की उम्र ढाई से पांच साल के बीच

Image
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के अररिया क्षेत्र के कवैया गांव में आज सुबह करीब सवा नौ बजे (मंगलवार, 30 मार्च) एक दर्दनाक घटना हो गई। यहां घर में 6 बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ये सभी एक कमरे में मक्के के भुट्‌टे सेंक रहे थे। पास में ही मवेशियों का सूखा चारा रखा था। जिसमें चिंगारी से आग लग गई और बच्चे उसमें घिर गए। बच्चो की चीख पुकार सुनकर परिजन भी पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बता दें कि जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र ढाई से पांच साल है। बच्चों कि चीख सुन घरवाले आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान अफसर (5), गुलनाज (2.5), दिलबर (4), बरकस (3), अली हसन (4) और खुशनेहा (2.5) के रूप में हुई है। मृतक अली हसन के चाचा ने बताया कि आग अचानक फैल गई और आग कि लपटें तेजी से बढ़ने लगी। इससे पता कर पाना मुश्किल था कि अंदर कितने बच्चे मौजूद हैं। बाद में जब आग पर काबु पाया गया तब पता चला कि घर के 6 बच्चे थे, जिनकी आग में झुलस ने से मौत हो गई।  परिजनों को 4-4 लाख के इनाम की घोषणा मृत बच्चों के परिजनों ...

अम्बेडकरनगर पुलिस पर दलित युवक की पिटाई से मौत का आरोप, परिजनों ने दी तहरीर

Image
Ambedkar Nagar News: अम्बेडकर नगर में टांडा थाना की पुलिस पर एक दलित युवक की पिटाई से मौत का आरोप लगा है. युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने थाने के दलाल के माध्यम से 32 हजार रुपए भी लिए. उधर पुलिस ने आरोपों से इंकार कर युवक का चालान करने की बात कही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2PncAwS

शराबी पति ने मामूली कहासुनी में पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार

Image
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि बिहार के गया निवासी मनोज कुमार ने नशे की हालत में किसी मामूली बात को लेकर अपनी पत्नी की बुरी तरह मारपीट की जिससे वो घायल हो गई. बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3czbcAc

प्रतापगढ़: 5 साल मासूम बच्ची ने चिढ़ाया तो युवक ने चाकुओं से गोदकर किया कत्ल

Image
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक युवक ने अपनी बेटी के सामने ही 5 साल की मासूम बच्ची को चाकुओं से बुरी तरह गोद डाला. घायल बच्ची ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/39nW8Du

आगरा: सुनील हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, बेटे और बेटी ने की निर्मम हत्या

Image
Agra News: आगरा पुलिस ने सुनील हत्याकांड (Sunil Murder Case) का खुलासा करते हुए उसके बेटे और बेटी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की शुरुआत में एक अन्य शख्स अनवर पर संदेह था, जिस पुलिस ने जांच में निर्दोष पाया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2PbJNvu

दिल्ली: कश्मीर गेट ISBT में लगी आग, दमकल की 9 गाडियां मौके पर

Image
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी बस अड्डे में भाग लग गई है। बस अड्डे से धुएं और आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलता देख पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई। आग बस अड्डे के छठवें फ्लोर पर लगी है। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।   वहीं, पुलिस-प्रशासन ने अहतियात बरतते हुए बस अड्डे को खाली करा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली का कश्मीरी गेट आईएसबीटी एक बड़ा बस अड्डा है। यहां से देश भर के तमाम राज्यों के लिए बसें निकलती हैं। सामान्यत: यहां सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगनी श़ुरू हो जाती है। लेकिन राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m3Xk44

मुंबई: सचिन वाजे केस में कोर्ट ने दो और पुलिसकर्मियों को NIA की कस्टडी में भेजा

Image
नई दिल्ली। मुंबई के चर्चित सचिन वाजे केस में मुंबई पुलिस के दो और अफसरों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) की कस्टडी में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने मुंबई पुलिस के निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे और नरेश को सात अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में भेजा है। दोनों ही पुलिसकर्मी मनसुख हिरेन केस में गिरफ्तार किए गए थे। एंटीलिया केसः सचिन वाजे के होटल मामले में एक और बड़ा खुलासा, सामने आया 5 बैग के अंदर का सच एंटीलिया केसः सचिन वाजे निकला साजिश का मास्टर माइंड! NIA ने बताया क्यों उठाया ये कदम आपको बता दें कि मनसुख हिरेन केस पिछले दिनों देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक पदार्थ से लदी मिली स्कॉर्पियों केस से जुड़ा है। दरअसल, मनसुख ही स्कॉर्पियों का मालिक थे, जिसकी लाश मुंबई के एक सुनसान इलाके से बरामद हुई थी। पुलिस ने इस केस में मुंबई पुलिस के सहायक इंस्पेटर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने वाजे की निशानदेही पर मिठी नदी से गाडिय़ों की नंबर प्लेट और लैपटॉप बरामद किए हैं। from Patrika : India's Leadi...

उन्नाव: 10 साल के बच्चे की हत्या कर शव सूखे तालाब में फेंका, मचा हड़कंप

Image
Unnao news: उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के डंडनापुर मजरे पिपरी में गांव के बाहर एक सूखे तालाब से 10 वर्ष के संजीत शव मिलने से हड़कंप मचा है. पुलिस केस में जल्द खुलासा करने के दावे कर रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3wesrie

इटावा: दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर की हत्या

Image
Etawah News: इटावा में होली खेलने के दौरान कुछ युवक एक मकान के बाहर शराब पीकर बोतलें तोड़ रहे थे. बुजुर्ग महिला ने ऐसा करने से मना किया तो दबंगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया. हमले में बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा गया, इससे उसकी मौत हो गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3syZgUA

Love Marriage का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

Image
Husband Killed Wife: दोनों की शादी दो साल पहले ही हुई थी और उनका एक साल का एक बेटा भी है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ub2BK5

पानीपत: बाइक की साइड लगने पर दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत

Image
Murder on Holi: होली खेलने के बाद युवक अपने दोस्तों को छोड़ने जा रहा था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3fp0wpw

महिलाओं से पर्स छीनने वाले झपटमार गैंग का पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार

Image
पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर की सूचना और तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए सुनिल कुमार और टिंकु काहर को गिरप्तार कर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, गंगरार थाना सर्कल से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3diSXxV

जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी टाइम में लापरवाही का आरोप

Image
नई दिल्ली। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी ( PSO ) और एक नगर पार्षद की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादी हमले में मारे गए पार्षद की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। इस हमले में एक नागरिक के घायल होने की खबर भी है। वहीं, इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी टाइम पर लापरवाही बरतने का आरोप है। जम्मू-कश्मीर: सोपोर में नगर परिषद कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज अतिरिक्त पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। हमलावरों को पकडऩे के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय सोपोर में यह हमला हुआ, उस समय चारों पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि ड्यूटी टाइम में लापरवाही बरतने की वजह से उनको सस्पेंड कर दिया गया।   ...

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 2 महिलाओं सहित 5 नक्सली ढेर

Image
नई दिल्ली। गढ़चिरौली में खोब्रामेन्धा के गहरे जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों के बाद दो महिलाओं सहित कम से कम पांच नक्सलवादियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। पहला एनकाउंटर तब हुआ, जब गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम शनिवार सुबह तलाशी अभियान में लगी हुई थी। विभिन्न स्थानों पर जंगलों में छिपे लगभग 50-60 चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ हुई और भयंकर गोलीबारी हुई। दोनों ओर से गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही, जिसके बाद नक्सलवादी पीछे हट गए और सुबह के समय वह जंगल में अंदर की तरफ भाग गए। डीआईजीपी संदीप पाटिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बाद में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की और इलाके से 3 प्रेशर कुकर बम, 303 राइफल मैगजीन, जिंदा कारतूस, बिजली के तारों के बंडल, फायर-क्रैकर बम, दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की गई। सोमवार की सुबह 48 घंटे बीत जाने के बाद, जब कमांडो की एक नई टीम ने सुबह 7.30 बजे के आसपास खुफिया जानकारी के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया, तो उन्हें लगभग 25 नक्सलवादियों के एक समूह का सामना करना...

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में नगर परिषद कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत

Image
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर परिषद के ऑफिस पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। यह घटना सोपोर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आतकियों ने यह हमला उस समय किया जब नगर परिषद की ऑफिस में पार्षदों की बैठक चल रही है। हमले में एक काउंसलर और पुलिसकर्मी की मौत बताई जा रही है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया JK के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले- अब हम एनकाउंटर के वक्त भी सरेंडर का मौका देते हैं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर पार्षदों की बैठक में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में जिस पार्षद की मौत हुई है, उसका नाम रेयाज अहमद बताया जा रहा है। इस दौरान जिस पुलिसकर्मी की जान गई, वो परिषद ऑफिस में सुरक्षाकर्मी तैनात था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।   fro...

हरियाणा: कुश्ती कोच ने 14 साल की खिलाड़ी से किया रेप, केस दर्ज

Image
Rape in Jind: जींद जिले के एक गांव में कुश्ती सीख रही खिलाड़ी के साथ कोच ने रेप कर डाला. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3cvYWAD

Maharashtra : पालघर में भीषण हादसा, आग लगने से एक ही परिवार के 4 की मौत

Image
नई दिल्ली। एक तरफ देशभर में लोग धूमधाम से होली का त्योहार मना रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र के पालघर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। पालघर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि मोखदा इलाके में एक घर में भीषण आग लगने की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे पालघर अग्निकांड में एक ही परिवार के मरने वाले चार लोगों में दो महिलाएं एक लड़की और एक लड़का शामिल है। दो अन्य लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय की है जब घर के लोग सो रहे थे। इस घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है। बता दें कि 18 अगस्त, 2020 को भी महाराष्ट्र के पालघर के नांदोलिया ऑर्गेनिक कैमिकल्स के कारखाने में भीषण आग लगी थी। उक्त घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sB3nzI

होली पर घर आया था दिल्ली का गेस्ट टीचर, बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की हत्या

Image
Guest Teacher Killed: हरियाणा के झज्जर में जिल में दिल्ली के गेस्ट टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3w9sMCI

दिल्‍ली के 5 स्‍टार होटल में चल रहा था कैसीनो, पुलिस छापे में पकड़े गए 14 लोग

Image
Delhi News: गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से 4 नेपाल की और एक पंजाब की हैं. पुलिस ने होटल रेडिशन ब्‍लू के कमरा नंबर 101 और 103 पर छापा मारा था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ct68NE

होली से एक दिन पहले तीन साल की बच्ची का अपहरण कर रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार

Image
पीड़ित बच्ची द्वारा पूरी बात बताने के बाद उसके परिजनों ने आरोपी संतोष पासवान की पहचान की. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से गांव से ही संतोष को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उन्होंने पुलिस को बुला कर आरोपी को उनके हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को लहेरियासराय थाना ले कर आई है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3syrNJX

चीतल का शिकार करने वाले चार संदिग्ध गिरफ्तार, जानवर का मांस और फंदा बरामद

Image
वन विभाग (Forest Department) की टीम ने छापेमारी कर शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक नर चीतल का शव बरामद किया है. आरोपियों ने अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में 0.22 बोर गन से इस नर चीतल का शिकार करने की बात कबूल की है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/31ogJ6g

Mansukh Hiren Case: NIA को मुंबई की एक नदी से मिले CPU और गाड़ी की नंबर प्लेट्स

Image
नई दिल्ली। मुंबई मनसुख हिरेन केस में सचिन वाजे पर शिकंजा कसता जा रहा है। मामले की तफ्तीश कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने रविवार को मुंबई में मिठी नदी से कंप्यूटर का सीपीयू, हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, डीवीआर और एक रजिस्ट्रेशन संख्या वाली गाड़ी की दो नंबर प्लेट बरामद की। यही नहीं एनआईए हिरेन केस के मुख्य आरोपी सचिन वाजे को भी मौके पर लेकर पहुंची। महाराष्ट्र: मुख्य सचिव ने रश्मि शुक्ला पर दी अपनी रिपोर्ट, वाजे को मुंब्रा क्रीक ले गई NIA आपको बता दें कि मनसुख मर्डर केस मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली गाड़ी के साथ जुड़ा हुआ है। जो विस्फोटक से लैस जो गाड़ी एंटीलिया के बाहर मिली, वो मनसुख हिरेन की ही थी। जिसके तार मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे से जुड़े हैं।   from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PCkSkx

अवैध संबंध में गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या,आरोपी लिव इन पार्टनर गिरफ्तार

Image
रविवार की सुबह लोगों को पता चला कि संतोष भगत ने महिला की पीट पीटकर हत्या (Beaten To Death) कर दी है तो वहां पूरा मुसहरी टोला इक्ट्ठा हो गया. लोगों और मृतका की बहन रूपा व भाई ने संतोष पर रिक्की देवी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3tXrkRZ

West Bengal : NIA ने प्रबीर महतो की हत्या के आरोप में TMC नेता छत्रधर महतो को किया गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ग्यारह साल पहले सीपीआई (एम ) नेता प्रबीर महतो हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत एनआईए ने प्रबीर महतो की हत्या के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के नेता छत्रधर महतो को गिरफ्तार किया है। टीएमसी नेता को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि अगस्त 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहले माओवादी और अब तृणमूल कांग्रेस के नेता छत्रधर महतो से सीपीआईएम नेता प्रबीर महतो की हत्या के मामले में पूछताछ की थी। छत्रधर महतो करीब एक साल पहले माओवाद का रास्ता छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। छत्रधर महतो पूर्व में पीपल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटिस (पीसीएपीए) के संयोजक रह चुके हैं। यह संगठन माओवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। बुद्धदेव पर हमले के आरोप में काट चुका है 10 साल की सजा छत्रधर महतो पर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य के काफिले पर हमले के आरोप में 10 साल की सजा काटकर पिछले साल ही जेल से बाहर आया था। 2008 में सालबनी में जिंदल कारखाने के शिलान्यास कार्यक्रम से मेदिनीपुर लौटत...

Delhi Encounter : GTB अस्पताल से फरार बदमाश कुलदीप मुठभेड़ में ढेर

Image
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ में जीटीबी अस्पताल से फरार बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा को रोहिणी सेक्टर-14 में ढेर कर दिया। फरारी के बाद से कुलदीप रोहिणी सेक्टर—14 के तुलसी अपार्टमेंट में छिपा था। जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे गिरफ्तार करने वहां पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के जवानों उसे ढेर कर दिया। दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कुलदीप घायल हो गया था। इलाज के लिए पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के जवानों ने कुलदीप के 2 साथियों को हिरासत में भी लिया है। जोगिंदर और भूपेंद्र नाम के दोनों साथियों पर कुलदीप के छिपने में सहयोग करने का आरोप है। 3 दिन पहले कुलदीप के साथी उसे भगा ले गए थे बता दें कि गुरुवार को कुलदीप फज्जा को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन इलाज के लिए GTB अस्पताल लेकर आई थी। कुलदीप साथी पुलिस पर फायरिंग कर उसे भगा ले गए थे। इस कोशिश में कुलदीप का एक साथी उस दिन मारा गया था। जांच के दौरान पता चला था कि कुलदीप को भगाने की साजिश बैंकॉक में तैया...

फर्जी बीमा कंपनी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

Image
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि ठगों का यह गिरोह फर्जी तरीके से बीमा कंपनियों (Insurance Companies) से लोगों के मोबाइल नंबर (Mobile Number) लेकर बीमा के नाम अधिक रिटर्न देने का प्रलोभन देकर फर्जी खातों में रुपए जमा करवा लेता थे और उसे आपस में बांट लेता था from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3sxELri

त्रिपुरा में बड़ा सड़क हादसा, भाजपा के चार नेताओं की मौत

Image
नई दिल्ली। दक्षिणी त्रिपुरा ( South Tripura ) के गोमती जिले में एक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं सहित कम से कम चार भाजपा नेताओं की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं संग तीन महिला व एक पुरूष मैक्सी ट्रक में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे। तभी अचानक नियंत्रण खो देने से गाड़ी पलट गई। शुक्रवार रात को चेलागंग में हुए इस हादसे में चार स्थानीय भाजपा नेताओं की मौत हो गई। कोरोना का खौफ: हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद, होली समारोह पर रोक भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गंभीर रूप से घायल हुए आठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक उर्वशी कन्या जमातिया (45), ममता रानी जमातिया (26), रचना देवी जमातिया (30) और गहिन कुमार जमातिया (65) अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं संग 6 अप्रैल को त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के चुनाव के संबंध में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के बाद नतून बाजार में अपने घर लौट रहे थे। मु...

AAP नेता की हत्या के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, पैसों के लेनदेन में हुआ था कत्ल

Image
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धीरज से नीटू का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा और कहासुनी हुई थी. बाद में नीटू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकत धीरज को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत (Murder) हो गई from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3lUHaKe

कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपी यूसुफ की जमानत अर्जी खारिज, जानिए HC ने क्या कहा

Image
Lucknow News: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपी यूसुफ खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसकी अपराध में संलिप्तता को देखते हुए जमानत रिहा करने का अच्छा आधार नहीं है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3fjto2o

कुशीनगर: ससुराल आए पति का नवविवाहिता ने ब्लेड से काट दिया गुप्तांग, जानिए वजह

Image
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी ससुराल आए बिहार के गोपालगंज के शख्स का उसकी ही पत्नी ने गुप्तांग काट दिया है. चार महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3w47oi3

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, स्वाट टीम प्रभारी और सिपाहियों पर हत्या की FIR

Image
Ambedkar Nagar News: अम्बेडकर नगर में आजमगढ़ के जियाउद्दीन की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में स्वाट प्रभारी और सिपाहियों के खिलाफ हत्या और अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई है. ये पहले से ही लाइन हाजिर किए जा चुके हैं. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2PvAhmG

Unnao में वकील-जज विवाद: ADJ ने मांगा VRS तो मचा हड़कंप, 200 पर FIR

Image
Unnao News: उन्नाव में वकीलों पर मारपीट, कोर्ट रूम में तोड़फोड़ का आरोप लगाने वाले एडीजे प्रहलाद टंडन ने शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग ली तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने अब जज की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 30 वकीलों सहित 200 के खिलाफ केस दर्ज किया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/39eTQXl

शामली: 1 लाख 30 हजार रुपए दहेज के लिए बीवी को तीन तलाक, आरोपी शौहर गिरफ्तार

Image
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक शौहर ने अपनी पत्नी को इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने दहेज देने से मना कर दिया था. पुलिस ने शौहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3fkafNY

महाराष्ट्र की 'लेडी सिंघम' ने की 'खुदकुशी', सुसाइड नोट में अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

Image
नई दिल्ली। अमरावती के मेलघाट टाइगर रिजर्व (एमआरटी) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर तैनात 28 वर्षीय महिला रेंजर ने कथितरूप से आत्महत्या कर ली है। वन अधिकारी की आत्महत्या की खबर सुनकर वन विभाग में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न और अत्याचार का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। 28 वर्षीय दीपाली चव्हाण-मोहिते अमरावती के मेलघाट टाइगर रिजर्व (एमआरटी) में तैनात थीं। गुरुवार रात उन्होंने हरिसल गांव स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बंदूक के साथ उनका खून से लथपथ शव उनके घर से बरामद किया गया। बाद में शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। यह भी पढ़ें:- पुलिस क्लीनिक कर रही सराहनीय काम, टूट रहे घरों को दे रही हैं खुशियां'   बता दें कि दीपाली चव्हाण-मोहिते एक निडर महिला थीं। वह हमेशा वन माफियाओं के खिलाफ खड़ी होकर काम करती थीं। उनकी इसी बहादुरी को देखकर लोग उन्हें 'लेडी सिंघम' के नाम से जानते थे...

निकिता तोमर हत्याकांड: दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को उम्रकैद

Image
नई दिल्ली। पूरे देश को झकझौर कर रख देने वाले हत्याकांड में से एक निकिति तोमर हत्याकांड में अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। हरियाणा के फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड मामले में फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में फैसला आने के बाद निकिता की मां ने कोर्ट के फैसले से असहमति जाहिर करते हुए कहा कि वे इससे संतुष्ट नहीं हैं, अब उपरी अदालत में अपील करेंगे। निकिता की मां ने कहा कि दोषियों को जबतक फांसी नहीं दी जाती है तब तक वह शांत नहीं रहेंगी। यह भी पढ़ें:- निकिता तोमर की हत्या पर सिंगर Sona Mohapatra ने जताया दुख, ट्वीट कर न्याय मिलने पर उठाए सवाल इधर, कोर्ट में बहस के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की, लेकिन बचाव पक्ष ने दलील दी कि दोषी मेडिकल के छात्र हैं और इससे पहले इनका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। लिहाजा, इस बात को ध्यान में रखते हुए कोर्ट इन्हें सजा दे। बता दें कि शुक्रवार की सुबह दोनों दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई और पूरी...

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

Image
भुवनेश्वर। जहां बीते वर्ष पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ था, देश में एक ऐसा राज्य भी है जहां रोजाना अपराध चरम पर था। ओडिशा विधानसभा में शुक्रवार को पेश किए गए व्हाइट पेपर (श्वेतपत्र) 2020 की मानें तो बीते वर्ष प्रदेश में रोजाना बलात्कार के आठ और हत्या के चार मामले दर्ज किए गए। ये भी पढ़ेंः क्या वाकई मर्द ज्यादा मजबूत होते हैं? इस ग्लोबल स्टडी ने कर दिया बड़ा खुलासा श्वेतपत्र 2020 के मुताबिक बीते वर्ष ओडिशा में हत्या के 1,470, डकैती के 514, लूट के 2,166, छिनताई के 4,500, चोरी के 10,412, ठगी के 3,524, दंगे के 2,059, बलात्कार के 2,084, सड़क (मोटर व्हीकल) दुर्घटना के 9,817 मामले समेत कुल 1.34 लाख संज्ञेय मामले सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 1,34,230 संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए और इनमें 1,29,305 मामलों को सही पाया गया जबकि 93,229 मामलों में आरोप-पत्र भी दायर किए गए। ओडिशा पुलिस ने बीते वर्ष बलात्कार के कुल 2,984 मामले दर्ज किए। इनमें से 2,907 मामलों को जांच में सही पाया गया और 2,054 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए। वहीं, 2020 के दौरान हत्या के दर्ज 1470 माम...

Mumbai : NCB की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स सप्लायर फारूक का बेटा शादाब गिरफ्तार

Image
नई दिल्ली। मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। एक साथ कई इलाकों में छापेमारी के दौरान एनसीबी ने ड्रग्स सप्लायर फारूक बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने मुंबई के लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड इलाकों में छापेमारी के दौरान लगभग 2 करोड़ रुपए की दवाएं भी जब्त की है। फिलहाल, एनसीबी के अधिकारी शादाब से पूछताछ कर रहे हैं। शादाबा से एनसीबी अधिकारियों को अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। 7 फरवरी को चिंकू पठान हुआ था गिरफ्तार एक दिन पहले एनसीबी ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ मुंबई के अंधेरी और डोंगरी इलाके में छापेमारी की थी। इससे पहले सात फरवरी, 2021 को भी अंधेरी और डोंगरी इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में जांच के दौरान मुंबई में ड्रग्स के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ था। तभी से एनसीबी की ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है। from Patrika : I...

लखनऊ: विज्ञापन फिल्म में मॉडलिंग के नाम पर दो युवतियों से रेप, FIR

Image
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दो युवतियों के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में हिमांशु सोनी नाम के शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ruhbuw

विशेष न्यायाधीश और वकीलों के बीच विवाद, जज ने लगाया मारपीट का आरोप

Image
Unnao News: पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रह्लाद टंडन और वकीलों के बीच विवाद हो गया. मामले में हंगामा इतना बढ़ गया कि कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3w3w6z1

Farmers Protest: टिकरी बॉर्डर पर किसान की हत्या, गला रेत कर फेंका

Image
नई दिल्ली। देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। टिकरी बार्डर पर एक किसान की गला रेतकर हत्या कर कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किसान का शव बहादुरगढ़ बाईपास पर नया बस स्टैंड स्थित एक कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला है। हालांकि अभी तक न तो आरोपितों की पहचान हो पाई है और न ही घटना के पीछे के कारणों का पता चल पाया है। Ghazipur Border : किसानों ने टी-शर्ट लॉन्च की, लिखा है- 'जिंदा है तो दिल्ली आ जा' आपको बता दें कि कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश प्रवेश मार्गों पर किसान मोर्चा संभाले बैठै हैँ। इनमें किसानों का सबसे ज्यादा जमावड़ा टिकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लगा है। यहां हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून पूरी तरह से वापस नहीं होते तब वो अप...

महाराष्ट्र: मुख्य सचिव ने रश्मि शुक्ला पर दी अपनी रिपोर्ट, वाजे को मुंब्रा क्रीक ले गई NIA

Image
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बहुचर्चित एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) सचिन वाजे को मुंब्रा क्रीक लेकर गई है। दरअसल, एनआईए टीम वारदात का रिक्रेएशन कर रही है। इस बीच सचिन वाजे को उस जगह भी ले जाया गया, जहां से मनसुख का शव बरामद किया गया था। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे के तार एंटीलिया और मनसुख हत्या केस से जुड़े पाए गए हैं। जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया है। अब इस केस की जांच एनआईए कर रही है। NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर 'सुपर कॉप' बनना चाहते थे सचिन वाजे वहीं, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने IPS रश्मि शुक्ला को लेकर अपनी रिपोर्ट दी है। रश्मि शुक्ला पर सरकार को गुमराह करने का आरोप है। रिपोर्ट में बताया गया कि रश्मि ने गलत आधार पर फोन को टेप करने की इजाजत ली थी। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर फंसते नजर आ रहे हैं। इससे पहले मुंबई के पुलिस कमिश्रर परमवीर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3da2ckb

Antilia Case में एनआईए का बड़ा दावा, सचिन वाजे के घर से बरामद हुए 62 कारतूस

Image
मुंबई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर बम विस्फोट की साजिश मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किए गए निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को आगामी 3 अप्रैल तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही एनआईए ने एक बड़ा खुलासा भी किया। ये भी पढ़ेंः NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर 'सुपर कॉप' बनना चाहते थे सचिन वाजे केंद्रीय जांच एजेंसी ने एनआईए अदालत को बताया कि उसने वाजे के घर से 62 गोलियां बरामद की हैं, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। इसके अलावा एनआईए ने यह भी दावा किया कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्हें दी गईं 30 गोलियों में से 25 ही मिली हैं और पांच का पता नहीं चल सका है। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए वाजे ने एनआईए अदालत से कहा, “मुझे बलि का बकरा बनाया गया है। मैं सिर्फ डेढ़ दिन के लिए जांच अधिकारी (IO) था और मैं जो कुछ भी कर सकता था मैंने किया। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि क्राइम ब्रांच के सभी अधिकारियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। फिर अचानक से बदलाव हुआ। 13 मार्च को मैं खुद से एनआईए के पास गया और म...

दिल्ली: पुलिसकर्मियों पर मिर्ची झोंकी और आरोपी को छुड़ाकर भगा ले गए बदमाश, फाइरिंग के दौरान एक साथी की मौत और एक घायल

Image
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल (GTB) के बाहर बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर अपने साथी को पुलिस की कसटडी से छुड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य के घायल हो गया। फायरिंग के दौरान पुलिस की कसटडी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाके में घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, पुलिस की कस्टडी में जितेंद्र गोगी गैंग का बदमाश था, जिसका नाम कुलदीप फज्जा है। फज्जा के खिलाफ 70 से अधिक अपराधों में केस दर्ज हैं। फज्जा को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए आज (गुरुवार, 25 मार्च) गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाई थी। इसी दौरान कुलदीप फज्जा को भगाने के लिए बदमाश कार से जीटीबी अस्पताल पहुंचे और करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पहले तो पुलिस पर मिर्ची झोंककर आरोपी (फज्जा) को छुड़ाया और गोलीबारी करते हुए भागने लगे। बदमाश कुलदीप को लेकर गेट नम्बर 7 से पैदल बाहर भागे। अस्पताल के बाहर बदमाशों ने बाइक लूटी और उससे फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की और जवाबी कार्रवाई में ए...

NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर 'सुपर कॉप' बनना चाहते थे सचिन वाजे

Image
नई दिल्ली। मुंबई के एंटीलिया केस और मनसुख केस में गिरफ्तार सचिन वाजे केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने खुलासा किया है कि एंटीलिया केस को सॉल्व कर मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे की मंशा एक सुपर कॉप बनने की थी। एनआईए से जुड़े सूत्रों के अनुसार वाजे ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एंटीलिया के बाहर विस्फोटक इस वजह से लगाए क्योंकि वह एक जांच अधिकारी रूप में इस केस को सफलता पूर्व सॉल्व कर एक एक सुपर कॉप बनना चाहते थे। Antilia case: सचिन वाजे को 3 अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजा गया Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद सचिन वाजे को गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वाजे ने यह बात गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश होने के बाद कही। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को मनसुख हत्या केस का भी आरोपी माना जा रहा है। मनसुख उस कार के मालिक थे, जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बार संदि...