मुंबई: सचिन वाजे केस में कोर्ट ने दो और पुलिसकर्मियों को NIA की कस्टडी में भेजा

नई दिल्ली। मुंबई के चर्चित सचिन वाजे केस में मुंबई पुलिस के दो और अफसरों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) की कस्टडी में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने मुंबई पुलिस के निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे और नरेश को सात अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में भेजा है। दोनों ही पुलिसकर्मी मनसुख हिरेन केस में गिरफ्तार किए गए थे।

एंटीलिया केसः सचिन वाजे के होटल मामले में एक और बड़ा खुलासा, सामने आया 5 बैग के अंदर का सच

एंटीलिया केसः सचिन वाजे निकला साजिश का मास्टर माइंड! NIA ने बताया क्यों उठाया ये कदम

आपको बता दें कि मनसुख हिरेन केस पिछले दिनों देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक पदार्थ से लदी मिली स्कॉर्पियों केस से जुड़ा है। दरअसल, मनसुख ही स्कॉर्पियों का मालिक थे, जिसकी लाश मुंबई के एक सुनसान इलाके से बरामद हुई थी। पुलिस ने इस केस में मुंबई पुलिस के सहायक इंस्पेटर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने वाजे की निशानदेही पर मिठी नदी से गाडिय़ों की नंबर प्लेट और लैपटॉप बरामद किए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31ydVDQ

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई