जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी टाइम में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी ( PSO ) और एक नगर पार्षद की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादी हमले में मारे गए पार्षद की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। इस हमले में एक नागरिक के घायल होने की खबर भी है। वहीं, इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी टाइम पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में नगर परिषद कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत

Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद

चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

अतिरिक्त पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। हमलावरों को पकडऩे के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय सोपोर में यह हमला हुआ, उस समय चारों पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि ड्यूटी टाइम में लापरवाही बरतने की वजह से उनको सस्पेंड कर दिया गया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3w5X5do

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई