महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 2 महिलाओं सहित 5 नक्सली ढेर

नई दिल्ली। गढ़चिरौली में खोब्रामेन्धा के गहरे जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों के बाद दो महिलाओं सहित कम से कम पांच नक्सलवादियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। पहला एनकाउंटर तब हुआ, जब गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम शनिवार सुबह तलाशी अभियान में लगी हुई थी। विभिन्न स्थानों पर जंगलों में छिपे लगभग 50-60 चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ हुई और भयंकर गोलीबारी हुई।

दोनों ओर से गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही, जिसके बाद नक्सलवादी पीछे हट गए और सुबह के समय वह जंगल में अंदर की तरफ भाग गए। डीआईजीपी संदीप पाटिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बाद में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की और इलाके से 3 प्रेशर कुकर बम, 303 राइफल मैगजीन, जिंदा कारतूस, बिजली के तारों के बंडल, फायर-क्रैकर बम, दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की गई।

सोमवार की सुबह 48 घंटे बीत जाने के बाद, जब कमांडो की एक नई टीम ने सुबह 7.30 बजे के आसपास खुफिया जानकारी के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया, तो उन्हें लगभग 25 नक्सलवादियों के एक समूह का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पाटिल ने कहा कि इस दूसरी मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में, सी-60 कमांडो ने पांच नक्सलवादियों को मार गिराया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभी भी जारी है।

मारे गए नक्सलियों की पहचान करने के लिए प्रयास चल रहे हैं कि वे किस समूह या दल से संबंधित थे। सोमवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है, जिस दौरान सुरक्षा बल भी हाई अलर्ट पर हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3syWC1g

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई