महाराष्ट्र: मुख्य सचिव ने रश्मि शुक्ला पर दी अपनी रिपोर्ट, वाजे को मुंब्रा क्रीक ले गई NIA
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बहुचर्चित एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) सचिन वाजे को मुंब्रा क्रीक लेकर गई है। दरअसल, एनआईए टीम वारदात का रिक्रेएशन कर रही है। इस बीच सचिन वाजे को उस जगह भी ले जाया गया, जहां से मनसुख का शव बरामद किया गया था। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे के तार एंटीलिया और मनसुख हत्या केस से जुड़े पाए गए हैं। जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया है। अब इस केस की जांच एनआईए कर रही है।
NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर 'सुपर कॉप' बनना चाहते थे सचिन वाजे
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने IPS रश्मि शुक्ला को लेकर अपनी रिपोर्ट दी है। रश्मि शुक्ला पर सरकार को गुमराह करने का आरोप है। रिपोर्ट में बताया गया कि रश्मि ने गलत आधार पर फोन को टेप करने की इजाजत ली थी। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर फंसते नजर आ रहे हैं। इससे पहले मुंबई के पुलिस कमिश्रर परमवीर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3da2ckb
Comments
Post a Comment