दिल्ली: कश्मीर गेट ISBT में लगी आग, दमकल की 9 गाडियां मौके पर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी बस अड्डे में भाग लग गई है। बस अड्डे से धुएं और आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलता देख पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई। आग बस अड्डे के छठवें फ्लोर पर लगी है। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।

 

वहीं, पुलिस-प्रशासन ने अहतियात बरतते हुए बस अड्डे को खाली करा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली का कश्मीरी गेट आईएसबीटी एक बड़ा बस अड्डा है। यहां से देश भर के तमाम राज्यों के लिए बसें निकलती हैं। सामान्यत: यहां सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगनी श़ुरू हो जाती है। लेकिन राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m3Xk44

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई