Farmers Protest: टिकरी बॉर्डर पर किसान की हत्या, गला रेत कर फेंका

नई दिल्ली। देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। टिकरी बार्डर पर एक किसान की गला रेतकर हत्या कर कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किसान का शव बहादुरगढ़ बाईपास पर नया बस स्टैंड स्थित एक कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला है। हालांकि अभी तक न तो आरोपितों की पहचान हो पाई है और न ही घटना के पीछे के कारणों का पता चल पाया है।

Ghazipur Border : किसानों ने टी-शर्ट लॉन्च की, लिखा है- 'जिंदा है तो दिल्ली आ जा'

आपको बता दें कि कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश प्रवेश मार्गों पर किसान मोर्चा संभाले बैठै हैँ। इनमें किसानों का सबसे ज्यादा जमावड़ा टिकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लगा है। यहां हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून पूरी तरह से वापस नहीं होते तब वो अपने घरों को नहीं लौटेंगे। वहीं, सरकार ने किसानों की मांग पर कानूनों में आवश्यक्तानुसार संशोधन करने की बात कही है। 11 दौर की वार्ता के बावजूद भी दोनों पक्षों में अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3w0Hb3N

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई