Posts

Showing posts from December, 2020

सोनीपत: जेल में फंदे पर लटका मिला दहेज हत्या के आरोपी निलंबित SDO का शव

Image
सोनीपत जेल (Sonipat Jail) में दहेज हत्या के आरोपी पानीपत रिफाइनरी के निलंबित एसडीओ का शव (Dead Body) बैरक में पंखे से लटका मिला है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/38Ptpq5

आगरा: पुलिस चौकी में तोड़फोड़, आगजनी मामले में कुल 175 अज्ञात के खिलाफ 2 FIR

Image
आगरा (Agra) में गुरुवार को एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने तोरा पुलिस चौकी में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ की थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की गई. उग्र भीड़ देख पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3aYJFYs

कच्ची शराब बनानु 37 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 7400 लीटर लाहन किया गया नष्ट

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अति. पुलिस अधीक्षक अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी इसरार मंसूरी के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया, उप निरीक्षक  निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम ने गधेरी के जंगल में दबिश देते हुये 37 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 7400 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। थाना खमरिया अंतर्गत आज  ग्राम जैतपुरी एवं खरहर घाट के पास जंगल में  अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल में  भागने  में सफल हो गये,  आसपास झाडिय़ों में तलाश की गयी तो 37 ड्रमों में लगभग 7400 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, ड्रमों में भरा 7400 लीटर लाहन जिससे लगभग 3000 लीटर शराब बनायी जाती को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है।     . Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News . . . . . Crude liquor filled with 37 drums laced with around 7400 liters destroyed . . . from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Jx4izI

 फर्जी भूस्वामी बनाकर किसी और की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर बेचने वाला ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को ओमकार सेन उम्र 65 वर्ष निवासी नारायण नगर गढा ने लिखित शिकायत की थी  कि करमेता स्थित खसरा न. 383/11 रकबा 1200 वर्ग फिट  स्थित भूमि पर बना मकान पुष्तैनी है जिसमें वह काबिज है। संजीव कुमार चैबे निवासी पाटन रोड करमेता ने गणेश प्रसाद दुबे निवासी दरगाह रोड गुरूदेव कालोनी को फर्जी स्वामी बताकर उक्त भूमि का न्यायालय तहसीलदार पनागर वृत्त महाराजपुर जबलपुर से दिनॉक 27-8-2016 को अवैध लाभ प्राप्त करने हेतु षणयंत्र पूर्वक नामंत्रण करा दिया एवं उक्त फर्जी कूट कृत्य नामांत्रण संजीव कुमार चैबे ने फर्जी कूटकृत्य विकृय पत्र से कराया। इसके पूर्व संजीव कुमार चैबे ने दिनॉक 4-8-16 को 6 लाख 69 हजार 120 रूपये में फर्जी तरीके से अवैध लाभ प्राप्त करने उक्त भूमि, मकान गणेश दुबे निवासी दरगाह रोड गुरूदेव कोलानी से पंजीकृत विकय पत्र से क्रय किया है।  इस प्रकार उसके स्वामित्व एवं कब्जे की भूमि/मकान का अवैध नामांत्रण एवं अवैध विक्रय पत्र संजीव चौबे, गणेश प्रसाद दुबे एवं अन्य ने एक राय होकर कूट कृत्य दस्तावेजो द्वारा किया ह...

 रेत लोड करने गए नाबालिग की संदिग्ध मौत  - वैढऩ थाना के ग्राम पिपराझांपी की घटना

Image
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। रेत के कारोबार में मासूम नाबालिग बच्चों से कार्य कराये जाने के घटनाक्रम में एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है। मृत नाबालिग वैढऩ थाना के खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम पिपराझांपी निवासी 16 वर्षीय किशोर नीरज शर्मा बताया जा रहा है। घटनाक्रम को लेकर पुलिस पूछताछ में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि नीरज ट्रैक्टर में रेत लोड कराने का कार्य में था और ट्रैक्टर से गिरने या अन्य किसी प्रकार से चपेट में आने से उसकी मौत हुई। जबकि मृतक नीरज के परिजनों में लल्लू शर्मा पिता स्व. लालजी शर्मा द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई है कि नीरज की हत्या की गई है। नामजद शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि नीरज को उसके गांव के कुछ लोग 29 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे लेने के लिये घर आये थे। ये सभी ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 4110 से आये थे और नीरज को रेत लोड कराने के कार्य के लिये ले जा रहे थे। जिस पर नीरज के परिजनों ने मना कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी ट्रैक्टर में आये लोग नहीं माने और वह बहला-फुसलाकर नीरज को ले गए थे। ऐसे में परिजनों...

आगरा: युवक की मौत के बाद उग्र भीड़ का जमकर बवाल, पुलिस चौकी में तोड़फोड़-आगजनी

Image
आगरा (Agra): मरने वाले युवक का नाम पवन है. वह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी ट्रैक्टर पलट गया और पवन की मौत हो गई. वारदात के बाद मौके पर आईजी, एसएसपी समेत तमाम पुलिस बल तैनात किया गया है और पीएसी भी लगाई गई है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2WX0OtB

सीट पर बैठने के विवाद में हाईस्कूल छात्र ने सहपाठी को क्लास में मारी गोली, मौत

Image
बुलंदशहर (Bulandshahr): जैसे ही आरोपी छात्र ने अपने हथियार के साथ भागने की कोशिश की तो उसकी क्लास टीचर ने आरोपी छात्र को धर दबोचा और पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2MeroMs

पार्टनर बनाने के नाम पर एक करोड़ हड़पे - होटल संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाने में न्यू आदर्श नगर निवासी नीरज जैन ने लिखित शिकायत देकर बताया कि होटल की नई ब्रांच खोलने के नाम पर उसके मौसी के लड़के जो कि होटल संचालक हैं, ने 1 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। शिकायत की जाँच के आधार पर लार्डगंज थाने में होटल संचालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त नीरज जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है  कि होटल संचालक भरतेश उसका मौसेरा भाई है। करीब 2 वर्ष पूर्व भरतेश  ने उससे होटल की नई ब्रांच खोलने की चर्चा की तथा उक्त नई ब्रांच में उसे 50 प्रतिशत का पार्टनर बनाने की बात कहते हुए 1 करोड़ माँगे थे। उसकी बातों में आकर अपनी सराफा स्थित दुकान व मकान बेचकर 1 करोड़ रुपये उसे दिए थे। दो साल बीतने पर होटल की नई ब्रांच नहीं खुली और पैसे वापस माँगने पर वह  जान से मारने की धमकी दे रहा था। विगत 20 सितम्बर की शाम भरतेश अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आया और घर के गेट के पास खड़े होकर गाली-गलौज की। शिकायत जाँच पर होटल संचालक भरतेश के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुत्र ने कहा- समझौता हो...

प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सगे भाई पर फायरिंग - सुनरहाई क्षेत्र की घटना, आरोपी भाई को गिरफ्तार किया 

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुनरहाई में एक ज्वैलर्स दुकान के संचालक से उसके ही सगे भाई ने प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करते हुए दोनों हाथ से कट्टे तान दिए। उसने एक कट्टे से फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली इस बीच अपना बचाव करते हुए प्रार्थी ने डंडे से उसे मारा तो वह एक कट्टा वहीं छोड़कर भाग गया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सुनरहाई में ज्वैलर्स की दुकान संचालित करने वाले हरजिंदर सिंह उर्फ मिंटू निवासी गोपाल विहार दमोह नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दोपहर में सवा 3 बजे के करीब अपनी दुकान पर बैठा था तभी उसका बड़ा भाई सुरेंद्र सिंह राजपूत आया और मंगेला स्थित पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी को लेकर विवाद करने लगा। इस बीच गाली-गलौज करते हुए अपने साथ लाए दो देशी कट्टे उस पर तानकर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। इस  बीच उसने दुकान में रखा बेसबॉल का डंडा सुरेंद्र के हाथ में मारा जिससे कट्टा वहीं गिर गया और उसका भाई भाग गया। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद कर...

ट्रैक्टर ट्रॉली के किराए को लेकर हुआ बलवा , दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां-तलवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 3 गंभीर

Image
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर शक्कर नदी पुल पर बुधवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-तलवारें चलीं। झड़प और बलवे में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चौगान के भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव समेत 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना की वजह रेत की ढुलाई के किराए को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 341, 294, 307, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।   पलोहा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर ने बताया कि चौगान के भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव के बड़े भाई टीकाराम भार्गव की ट्रैक्टर ट्रॉली को नगर के ही नीलेश सेन ने किराए पर लिया था। बुधवार को किराया देने का दिन रहता है। नीलेश के किराया नहीं देने पर टीकाराम  व उनके पुत्र अमन भार्गव ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने पास खड़ा करा लिया। इसी को लेकर सुबह करीब 11 बजे शक्कर नदी पुल, चिरहकला तिराहे के समीप नीलेश व टीकाराम के बीच बहस शुरू हो...

Kerala : त्रिशूर रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत, हाइवे पर लगा जाम

Image
नई दिल्ली। गुरुवार सुबह केरल के त्रिशूर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में नेशनल हाइवे पर सात वाहनों के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत की सूचना है। यह दर्दनाक हादसा त्रिशूर जिले के कुथिरन की है। कुथिरन में आज सु्छबह ह बजकर 45 मिनट पर लॉरी और कार सहित सात वाहनों के आपस में टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। घटना के बाद काफी संख्या संख्या में लोग जुट गए। लोगों की भीड़ की वजह से आवाजाही बाधित हुई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि यह घटना सामान से भरे एक लॉरी का संतुलन बिगड़ने और सामन से आ रही कार से टकराने की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि लॉरी का ड्राइवर ब्रेक फेल होने की वजह से संतुलन खो बैठा और बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rJgnmP

सांसद के भतीजा प्रकरण में अपहरण की एफआईआर

Image
एक सैकड़ा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, रातभर चली धरपकड़ डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस क्रमांक दो के पास बीती रात सांसद के भतीजे तनिष्क पर हुए हमले के मामले में करीब एक सैकड़ा लोगों पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें वेटरनरी के छात्र भी बताए जा रहे हैं। उधर देर रात हुई घटना के बाद से पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर धरपकड़ शुरू की गयी थी। रात में वेटरनरी छात्रावास से करीब 70 से 80 छात्रों, चिकित्सकों को पकड़ा गया था जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साउथ सिविल लाइन निवासी सांसद राकेश सिंह के भाई लेखराज सिंह का बेटा 18 वर्षीय तनिष्क सिंह अपने भाई आयुष सिंह, साथी प्रखर व उसकी माँ के साथ कार से सर्किट हाउस के पास से जा रहे थे। उसी दौरान स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 5493 के चालक ने टक्कर मार दी। उसके बाद उसने अपने करीब एक सैकड़ा साथियों को बुलाया और तनिष्क के साथ मारपीट कर उसे बाइक से उठाकर रिज रोड की तरफ ले गये थे। हमले में घायल तनिष्क राज सिंह...

 रीठी में नशे का धंधा, 370 सीसी कफ सीरप जब्त - मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर रखा था जखीरा, आरोपी गिरफ्तार

Image
डिजिटल डेस्क कटनी । पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है लेकिन मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मादक पदार्थों का कॉरीडोर बन चुके जिले में गांजा, अवैध शराब, सूखा नशा, कफ सिरप का गोरखधंधा चरम पर है। रीठी में पुलिस ने मेडिकल संचालक को 410 शीशी कफ सिरप सहित गिरफ्तार किया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ड्रग विभाग की टीम जांच करने रीठी थाने पहुंची थी लेकिन यहां कफ सिरप बिक्री से अनजान रहे। दुकान से 40, घर से 370 शीशी जब्त मुखबिर की सूचना पर रीठी टीआई रोहित यादव ने शनिवार की देर शाम पोस्ट ऑफिस तिराहा रीठी में संचालित हरिओम मेडिकल दुकान में दबिश देकर 40 शीशी कफ सिरप जब्त किया था। वहीं मेडिकल संचालक संचालक राजकुमार पटेल पिता राधामोहन पटेल के घर की तलाशी के दौरान यहां से पुलिस को बोरी में 370 शीशी कफ सिरप मिली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से जब्त कफ सिरप की कीमत 44 हजार 400 रुपए है। उक्त मेडिकल संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के ही नशा करने वाले युवकों, बच्चों को 200 रुपए प्रति शीशी के हिसाब से कफ सिरप बेचता था। आरोपी के विरु...

20 लाख रू. का लोहा खरीदा 7 लाख में - जबलपुर से लूटा था पूरा ट्राला ,दो गिरफ्तार , पूछताछ कर रही पुलिस

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर /रीठी । जबलपुर संजीवनी नगर थाना अंतर्गत अंध मूक बाईपास से ढाबा के समीप से चोरी हुआ लोहे की सरिया से लदा ट्रक रीठी में बरामद कर लिया गया । रीठी के दो लोगों को यह ंमाल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । लोहा लोड ट्रक नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड रायपुर से हापुड़ गाजियाबाद के लिए निकला था जिसे बदमाशों ने लूट लिया था। 27 दिसंबर को हुई थी वारदात लोहा मालिक रामचंद्र माहेश्वरी निवासी टाटीबंध रायपुर वालों का 18 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवाई 9155 डाईवर राकेश बर्मन लेकर रवाना हुआ था जिसे जबलपुर में ही 27 दिसंबर को चार अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा करके जंगल में बांधकर रखा गया और लोहा सहित लोहा सहित ट्रक गायब कर दिया था। अज्ञात लुटेरों के चंगुल से छूटकर ट्रक ड्राइवर किसी तहर 28 दिसंबर को संजीवनी नगर थानांतर्गत जबलपुर पहुंचा जहां उसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जीपीएस सिस्टम से मिली लोकेशन संजीवनी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की जिस दौरान जीपीएस सिस्टम के आधार पर ट्रक की लोकेशन रीठी में मिली। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात पुलिस ने रीठी में दबिश देकर बायपास...

कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या

Image
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत बम्हनाड़ी गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या का  मामला प्रकाश में आया है। हत्या की वजह अज्ञात है, पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर संदेही सज्जू कोल की तलाश में जुट गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह घटनास्थल पहुंच गए। इससे पहले मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी के साथ रामनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदेही की धरपकड़ के लिए देर रात पुलिस की अलग-अलग पार्टियां रवाना कर दी गईं। ये है घटनाक्रम  पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बम्हनाड़ी निवासी महेश पटेल पिता बाबूलाल पटेल 55 वर्ष घर के सामरे आग ताप रहा था। वहीं थोड़ी दूर पर संदेही सज्जू का घर है, शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे महेश पटेल सज्जू के घर पहुंचा। घर में किसी बात को लेकर सज्जू ने महेश की कनपटी में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सज्जू कोल घटनास्थल से फरार हो गया। जिस वक्त यह घटना हुई, हमलावर की पत्नी और बेटी घर के पीछे खाना बना रहीं थीं। पुलिस अधीक्षक ने...

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के करीबी तीन सहयोगियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Image
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के करीबी सतवीर बंसल और बृजेश मावी के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सोमवार को इनकी करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3n40G5U

राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की मिली धमकी,CM योगी को खत लिखकर मांगी सुरक्षा

Image
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के मुताबिक दो दिन पहले 28 दिसंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने उनसे फोन पर कहा था कि उनके बच्‍चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) जैसा होगा from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3aVruTI

कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या

Image
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत बम्हनाड़ी गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या का  मामला प्रकाश में आया है। हत्या की वजह अज्ञात है, पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर संदेही सज्जू कोल की तलाश में जुट गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह घटनास्थल पहुंच गए। इससे पहले मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी के साथ रामनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदेही की धरपकड़ के लिए देर रात पुलिस की अलग-अलग पार्टियां रवाना कर दी गईं। ये है घटनाक्रम  पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बम्हनाड़ी निवासी महेश पटेल पिता बाबूलाल पटेल 55 वर्ष घर के सामरे आग ताप रहा था। वहीं थोड़ी दूर पर संदेही सज्जू का घर है, शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे महेश पटेल सज्जू के घर पहुंचा। घर में किसी बात को लेकर सज्जू ने महेश की कनपटी में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सज्जू कोल घटनास्थल से फरार हो गया। जिस वक्त यह घटना हुई, हमलावर की पत्नी और बेटी घर के पीछे खाना बना रहीं थीं। पुलिस अधीक्षक ने...

मेरठ: किसी और से इश्क के शक में बॉयफ्रेंड ने की महिला मित्र की गला रेतकर हत्या

Image
यह सनसनीखेज मामला मेरठ (Meerut) के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की है. यहां हरी नगर में नाजरीन नाम की एक महिला अपने परिवार के साथ रहती थी. पिछले कई सालों से जावेद नाम के शख्स के साथ उसके अवैध संबंध थे. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3hs125f

20 लाख रू. का लोहा खरीदा 7 लाख में - जबलपुर से लूटा था पूरा ट्राला ,दो गिरफ्तार , पूछताछ कर रही पुलिस

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर /रीठी । जबलपुर संजीवनी नगर थाना अंतर्गत अंध मूक बाईपास से ढाबा के समीप से चोरी हुआ लोहे की सरिया से लदा ट्रक रीठी में बरामद कर लिया गया । रीठी के दो लोगों को यह ंमाल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । लोहा लोड ट्रक नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड रायपुर से हापुड़ गाजियाबाद के लिए निकला था जिसे बदमाशों ने लूट लिया था। 27 दिसंबर को हुई थी वारदात लोहा मालिक रामचंद्र माहेश्वरी निवासी टाटीबंध रायपुर वालों का 18 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवाई 9155 डाईवर राकेश बर्मन लेकर रवाना हुआ था जिसे जबलपुर में ही 27 दिसंबर को चार अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा करके जंगल में बांधकर रखा गया और लोहा सहित लोहा सहित ट्रक गायब कर दिया था। अज्ञात लुटेरों के चंगुल से छूटकर ट्रक ड्राइवर किसी तहर 28 दिसंबर को संजीवनी नगर थानांतर्गत जबलपुर पहुंचा जहां उसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जीपीएस सिस्टम से मिली लोकेशन संजीवनी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की जिस दौरान जीपीएस सिस्टम के आधार पर ट्रक की लोकेशन रीठी में मिली। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात पुलिस ने रीठी में दबिश देकर बायपास...

महाराष्ट्र, यूपी के बाद अब हरियाणा के फ़तेहाबाद में साधु की हत्या

Image
Monk Murder: डीएसपी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3aXpg67

रामलला के खाते से 6 लाख उड़ाने वाले महाराष्ट्र के 4 आरोपी गिरफ्तार

Image
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से 9 सितंबर 2020 को 6 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए गए थे. इस संबंध में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Mbksja

आगरा: 'हैलो गैंग' के 8 शातिर गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों से ठगी

Image
आगरा (Agra): गिरफ्तार ठग सोशल मीडिया में नौकरी का विज्ञापन निकालते थे और उसके बाद बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाते थे. पुलिस ने ठगों से 23 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3aSjzq4

जम्मू एवं कश्मीर में पहरेदार ने चेतावनी के बाद की फायरिंग, सीआरपीएफ जवान घायल

Image
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शिविर में बुधवार को पहरेदार ने संदिग्ध हरकत देखने पर चेतावनी के बाद फायरिंग की, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा जिले के पप्चन इलाके में एक शिविर में पहरेदार ने देर रात के दौरान कुछ संदिग्ध हरकतें देखीं, जिसके बाद उसने चेतावनी देते हुए हवा में शॉट भी लगाए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस घटना में विकास कुमार नामक सीआरपीएफ 3 बटालियन का एक कांस्टेबल घायल हो गया।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। हम इस बारे में सटीक विवरणों का पता लगा रहे हैं कि अगर पहरेदार ने चेतावनी के शॉट दागे थे तो कांस्टेबल कैसे घायल हो गया।" दूसरी ओर से लोवापारा में एक आतंकी की लाश मिली है। जिसके बाद सेना और पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि और आतंकियों के होने की आशंका है। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L4RyRg

श्रीनगर के लावापोरा इलाके में एक आतंकी की मिली लाश, सर्च ऑपरेशन जारी

Image
श्रीनगर। श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। कश्मीर पुलिस के साथ सेना के ऑपरेशन को लगातार सफलता मिल रही है और आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक एनकाउंटर में आतंकवादी को मार गिराया है। जिसकी लाश को बरामद कर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के तहत बाकी आतंकियों की तलाशी की जा रही है। जल्द ही बाकी लोगों को तलाश कर लिया जाएगा। कश्मीर जोन पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के जानकारी के अनुसार श्रीनगर के लावापोरा इलाके में एक एनकाउंटर के दौरान आतंकवादी को मार गिराया गया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना और पुलिस को शक है कि यहां पर और भी आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। स्थानीय लोगों की मदद से यह लोग यहां पर दहशत का महौलपैदा करना चाहते हैं। जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जल्द बाकी संभावित आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aSfAcZ

दुधमुंहे बच्चे को मां ने कथरी पर सुलाकर लगाई आग, मौत

Image
डिजिटल डेस्क संगरौली (वैढऩ)। चितरंगी थाना अन्तर्गत सुकहर गांव स्थित बेरिहवा टोले में शनिवार को एक महिला ने दिल दलहाने वाली घटना को अंजाम दिया है। मां ने अपने दुधमुंहे छह माह के बच्चे को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसे बचाया, लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह झुलस चुका था। जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे आरोपी महिला का पति दरवाजे पर व सास आंगन में काम कर रही थी। जबकि अन्य सदस्य अभी सोए हुए थे। इसी दौरान घर के पीछे से बच्चे के रोने व धुंआ निकलते देख परिजन दीवाल कूदकर घर के पीछे पहुंचे। वहां की स्थिति देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी मां गुड्डी वहीं खड़ी थी। मासूम कथरी में लगी आग के बीच घिरकर जल रहा था। परिजन डॉक्टर के यहां पहुंचे। चिकित्सक उपचार कर ही रहा था कि उसकी सांसें रूक गईं। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना चितरंगी पुलिस को दी। दोपहर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेजा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जहां उसके विरूद्ध भादंसं की ...

पत्नी की नृशंस हत्या, बेरहमी से हाथ तोड़ा और सिर फोड़ा, इसके बाद गर्म चिमटे से दागा

Image
रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में हुई वारदात, आरोपी पति फरार डिजिटल डेस्क रीवा । जिले के सगरा थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की नृशंस हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। आरोपी पति ने बेरहमी से पत्नी से मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया और हाथ भी तोड़ दिया। इसके बाद भी उसका जी नहीं भरा, गर्म चिमटे से उसे दागा गया। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतका दूसरी पत्नी थी मृतका राजकली की उम्र 28 वर्ष थी। सगरा थाना क्षेत्र के गर्गन टोला में रहने वाली कमलेश कोल की वह दूसरी पत्नी थी। बताते हैं कि पहली पत्नी से संतान सुख न मिलने पर कमलेश ने राजकली से भी शादी कर ली थी। राजकली से दो संताने हुईं। कमलेश की दोनों पत्नी एक ही घर में रहती थी। लेकिन कुछ समय से वह राजकली को अलग किए हुए था। घर में राजकली को एक कमरा दे दिया गया था, जिसमें वह अलग-थलग रहती थी। पहली पत्नी गई थी मायके रविवार को आरोपी कमलेश की पहली पत्नी सुबह मायके गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही कमलेश और राजकली के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच देर शाम आरोपी कमलेश राजकली पर टूट पड़ा। उसे बुरी त...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हरियाणा में बंधक बनाकर करता रहा दुष्कृत्य

Image
डिजिटल डेस्क रीवा ।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अपहरण कर हरियाणा में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी ने एक माह तक उसके साथ दुष्कृत्य किया है। हनुमना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बीते माह  21 नवंबर को हनुमना थाना क्षेत्र से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चे को मऊगंज हॉस्पिटल स्थित पुनर्वास केंद्र पहुंचा कर जब घर वापस जा रही थी, उसी समय  ग्राम हाटा निवासी रामसहोदर पाल ने उसका अपहरण कर बुलेरो वाहन से लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी के कब्जे से मुक्त होकर दो दिन पहले घर लौटी। जिस पर पता चला कि उसे हरियाणा के करनाल स्थित एक चौथी मंजिल में बंधक बनाकर रखा गया था। जहां लगातार उसके साथ दुष्कृत्य किया गया। पीिड़ता द्वारा पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया जिस पर आरोपी को ग्राम सलैया में उसकी बहन के यहां दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।  फरार आरोपी गिरफ्तार- हनुमना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी लवकेश पटे...

दो राज्यों के वांटेड अपराधी ने मां-बेटी को बंधक बनाया, पुलिस पर चलाई गोली

Image
2 साल पूर्व भोपाल में युवती को बंधक बनाने वाले ने रीवा में दोहराई घटना डिजिटल डेस्क  रीवा । दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर एक वांटेड अपराधी ने सोमवार की भोर समान थाना क्षेत्र के आजाद नगर के एक घर में घुस कर गन प्वाइंट पर मां-बेटी को बंधक बना लिया। उसने मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर भी फायर दागे। 25 वर्षीय आरोपी रोहित सिंह उर्फ रीगल मूलत: यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। वही सनकी युवक है जिसने जुलाई 2018 में भोपाल के मिसरौद थाना अंतर्गत एक पांच मंजिला फ्लैट में घुसकर एक मॉडल को 12 घंटे तक बंधक बना कर रखा था। मॉडल से आरोपी की पहचान मुंबई में हुई थी और एकतरफा मोहब्बत में वह उसके भोपाल स्थित घर तक पहुंच गया था।  2 घंटे बाद आया पकड़ में  तकरीबन 2 घंटे के आपरेशन के बीच अंतत: रोहित सिंह को आईपीसी की दफा 456, 294, 506 बी, 307, 427, 442 और 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए मां-बेटी को सनकी युवक के चंगुल से मुक्त करा लिया। इस धरपकड़ में  सीएसपी एसएन प्रसाद, समान थाना के उपनिरीक्षक आरके जायसवाल, आरक्षक मसूद खान, ओंकार त्रिपाठी,  वेदप्रकाश मिश्रा, दामोदर कोल ...

रांची में 12 वर्षीय लड़की से घर में रेप, मां की शिकायत पर आरोपी पिता गिरफ्तार

Image
पीड़िता की मां की शिकायत के मुताबिक वो रांची (Ranchi) के मेन रोड स्थित एक मॉल में सेल्सवूमेन का काम करती है. इस वजह से वो घर में ज्यादा समय नहीं दे पाती है, इसका फायदा उठाकर उसके पति ने नाबालिग बेटी को घर में अकेली पाकर उसके साथ गलत काम (Minor Girl Rape) किया from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/34SlOWI

सांसद के भतीजा प्रकरण में अपहरण की एफआईआर

Image
एक सैकड़ा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, रातभर चली धरपकड़ डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस क्रमांक दो के पास बीती रात सांसद के भतीजे तनिष्क पर हुए हमले के मामले में करीब एक सैकड़ा लोगों पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें वेटरनरी के छात्र भी बताए जा रहे हैं। उधर देर रात हुई घटना के बाद से पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर धरपकड़ शुरू की गयी थी। रात में वेटरनरी छात्रावास से करीब 70 से 80 छात्रों, चिकित्सकों को पकड़ा गया था जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साउथ सिविल लाइन निवासी सांसद राकेश सिंह के भाई लेखराज सिंह का बेटा 18 वर्षीय तनिष्क सिंह अपने भाई आयुष सिंह, साथी प्रखर व उसकी माँ के साथ कार से सर्किट हाउस के पास से जा रहे थे। उसी दौरान स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 5493 के चालक ने टक्कर मार दी। उसके बाद उसने अपने करीब एक सैकड़ा साथियों को बुलाया और तनिष्क के साथ मारपीट कर उसे बाइक से उठाकर रिज रोड की तरफ ले गये थे। हमले में घायल तनिष्क राज सिंह...

इंदौर के MY अस्पताल के डॉक्टरों का मरीज के तीमारदार पर टूटा कहर, की जमकर पिटाई

Image
एम.वाय अस्पताल (MY Hospital) के डॉक्टरों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चार-पांच डॉक्टरों को मरीज के परिजन के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही बीच-बचाव करने आई युवती को भी डॉक्टर पीटते हुए नजर आ रहे हैं from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3aUqkYq

गोरखपुर: Terror Funding मामले में यूपी एटीएस की छापेमारी से हड़कंप

Image
गोरखपुर (Gotrakhpur): साल 2018 में भी एटीएस की टीम ने यहां छापा मारा था. एटीएस टीम आज बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस मोबाइल की दुकान पर पहुंची. दुकान बंद मिली तो मालिक को बुलाकर दुकान खुलवाई गई. फिलहाल घंटो से छानबीन चल रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2WSyQPt

सांसद के भतीजा प्रकरण में अपहरण की एफआईआर

Image
एक सैकड़ा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, रातभर चली धरपकड़ डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस क्रमांक दो के पास बीती रात सांसद के भतीजे तनिष्क पर हुए हमले के मामले में करीब एक सैकड़ा लोगों पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें वेटरनरी के छात्र भी बताए जा रहे हैं। उधर देर रात हुई घटना के बाद से पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर धरपकड़ शुरू की गयी थी। रात में वेटरनरी छात्रावास से करीब 70 से 80 छात्रों, चिकित्सकों को पकड़ा गया था जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साउथ सिविल लाइन निवासी सांसद राकेश सिंह के भाई लेखराज सिंह का बेटा 18 वर्षीय तनिष्क सिंह अपने भाई आयुष सिंह, साथी प्रखर व उसकी माँ के साथ कार से सर्किट हाउस के पास से जा रहे थे। उसी दौरान स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 5493 के चालक ने टक्कर मार दी। उसके बाद उसने अपने करीब एक सैकड़ा साथियों को बुलाया और तनिष्क के साथ मारपीट कर उसे बाइक से उठाकर रिज रोड की तरफ ले गये थे। हमले में घायल तनिष्क राज सिंह...

वाराणसी: पहले YouTube पर सीखा ताला तोड़ना, फिर कर डालीं ताबड़तोड़ चोरियां

Image
वाराणसी (Varanasi): पकड़े गए लड़कों ने बताया कि पहले उन्होंने यूट्यूब पर ताला तोड़ने की तरकीब सीखी और फिर चोरियों को अंजाम दिया. इनकी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/37U7pLm

सावधान! देखिए नकली तो नहीं खरीद ली सीमेंट, शाहजहांपुर में पकड़ी गई है फैक्ट्री

Image
शाहजहांपुर (Shahjahanpur): पुलिस ने सभी ग्राहकों को सतर्क रहने की निर्देश दिए हैं. कोई भी सामान खरीदते समय ठोक बजाकर सामान लेने की नसीहत दी गई है ताकि इन नकली फैक्ट्रियों से बने माल खरीदकर लोगों को ठगने से बचाया जा सके. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3mWjNPp

पत्नी की नृशंस हत्या, बेरहमी से हाथ तोड़ा और सिर फोड़ा, इसके बाद गर्म चिमटे से दागा

Image
रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र में हुई वारदात, आरोपी पति फरार डिजिटल डेस्क रीवा । जिले के सगरा थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की नृशंस हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। आरोपी पति ने बेरहमी से पत्नी से मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया और हाथ भी तोड़ दिया। इसके बाद भी उसका जी नहीं भरा, गर्म चिमटे से उसे दागा गया। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतका दूसरी पत्नी थी मृतका राजकली की उम्र 28 वर्ष थी। सगरा थाना क्षेत्र के गर्गन टोला में रहने वाली कमलेश कोल की वह दूसरी पत्नी थी। बताते हैं कि पहली पत्नी से संतान सुख न मिलने पर कमलेश ने राजकली से भी शादी कर ली थी। राजकली से दो संताने हुईं। कमलेश की दोनों पत्नी एक ही घर में रहती थी। लेकिन कुछ समय से वह राजकली को अलग किए हुए था। घर में राजकली को एक कमरा दे दिया गया था, जिसमें वह अलग-थलग रहती थी। पहली पत्नी गई थी मायके रविवार को आरोपी कमलेश की पहली पत्नी सुबह मायके गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही कमलेश और राजकली के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच देर शाम आरोपी कमलेश राजकली पर टूट पड़ा। उसे बुरी त...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हरियाणा में बंधक बनाकर करता रहा दुष्कृत्य

Image
डिजिटल डेस्क रीवा ।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अपहरण कर हरियाणा में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी ने एक माह तक उसके साथ दुष्कृत्य किया है। हनुमना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बीते माह  21 नवंबर को हनुमना थाना क्षेत्र से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चे को मऊगंज हॉस्पिटल स्थित पुनर्वास केंद्र पहुंचा कर जब घर वापस जा रही थी, उसी समय  ग्राम हाटा निवासी रामसहोदर पाल ने उसका अपहरण कर बुलेरो वाहन से लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी के कब्जे से मुक्त होकर दो दिन पहले घर लौटी। जिस पर पता चला कि उसे हरियाणा के करनाल स्थित एक चौथी मंजिल में बंधक बनाकर रखा गया था। जहां लगातार उसके साथ दुष्कृत्य किया गया। पीिड़ता द्वारा पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया जिस पर आरोपी को ग्राम सलैया में उसकी बहन के यहां दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।  फरार आरोपी गिरफ्तार- हनुमना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी लवकेश पटे...

दो राज्यों के वांटेड अपराधी ने मां-बेटी को बंधक बनाया, पुलिस पर चलाई गोली

Image
2 साल पूर्व भोपाल में युवती को बंधक बनाने वाले ने रीवा में दोहराई घटना डिजिटल डेस्क  रीवा । दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर एक वांटेड अपराधी ने सोमवार की भोर समान थाना क्षेत्र के आजाद नगर के एक घर में घुस कर गन प्वाइंट पर मां-बेटी को बंधक बना लिया। उसने मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर भी फायर दागे। 25 वर्षीय आरोपी रोहित सिंह उर्फ रीगल मूलत: यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। वही सनकी युवक है जिसने जुलाई 2018 में भोपाल के मिसरौद थाना अंतर्गत एक पांच मंजिला फ्लैट में घुसकर एक मॉडल को 12 घंटे तक बंधक बना कर रखा था। मॉडल से आरोपी की पहचान मुंबई में हुई थी और एकतरफा मोहब्बत में वह उसके भोपाल स्थित घर तक पहुंच गया था।  2 घंटे बाद आया पकड़ में  तकरीबन 2 घंटे के आपरेशन के बीच अंतत: रोहित सिंह को आईपीसी की दफा 456, 294, 506 बी, 307, 427, 442 और 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए मां-बेटी को सनकी युवक के चंगुल से मुक्त करा लिया। इस धरपकड़ में  सीएसपी एसएन प्रसाद, समान थाना के उपनिरीक्षक आरके जायसवाल, आरक्षक मसूद खान, ओंकार त्रिपाठी,  वेदप्रकाश मिश्रा, दामोदर कोल ...

अलवर: पहले गार्ड के पास अलाव तापकर की रेकी, फिर चुरा ले गये 40 लाख के मोबाइल

Image
अलवर में चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने पहले गार्ड के पास बैठकर पूरी रेकी (Reiki) की और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3nYIWKr

जानिए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से खाली कराई जमीन पर क्या करने जा रही सरकार

Image
भदोही (Bhadohi): एक जमीन ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में है, जो प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाइवे के बीच है. हाइवे के किनारे ही विधायक विजय मिश्रा ने एक जमीन रजिस्ट्री कराई थी और उसी की आड़ में जमीन से सटी 5 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2KHDjC9

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार

Image
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Gaziabad) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3pCd2Eh

पीएमसी मामले में ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी

Image
नई दिल्ली। पीएमसी मामले में तलब की गई महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट अधिकारियों के सामने तलब नहीं होंगी। अभी कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी हैं। वहीं ना ही इस बात का पतसा चल सका है कि ईडी के सामने कब आएंगी। आपको बता दें कि उन्हें पीएमसी घोटाले में आरोपियों से 55 लाख रुपए का लोन लेने का आरोप है। जिसके लिए ईडी की ओर से वर्षा राउत को समन भेजा गया था। जानकारी के अनुसार वर्षा राउत पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीएमसी घोटाले के आरोपियों के करीबी से 55 लाख रुपए का लोन लिया है। जिसके तहत पूछताछ के लिए ईडी की ओर से वर्षा राउत को समन भेजा गया था मंगलवार यानी आज पूछताछ होनी थी। इससे पहले ईडी ने वर्षा राउत को पहले भी 11 और 20 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वर्षा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पेश नहीं हुईं. वर्षा को तीसरी बार समन भेजा था। जिसपर भी आने से वर्षा राउत की ओर से मना कर दिया गया है। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jqc3r6

कोटा में चाकूबाजी: जोर-जोर से बोलने पर टोका तो बदमाशों ने किशोर को मारे चाकू

Image
कोचिंग सिटी कोटा (Kota) में चाकूबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को फिर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक किशोर को घेरकर उसे चाकुओं (Knife) से गोद डाला. गनीमत है कि किशोर की जान बच गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3o095sk

शराब की सौदागर निकली महिला सरपंच, गांव के घरों को बना रखा था गोदाम

Image
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने जब छापेमारी की तो इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. इस दौरान पुलिस ने शराब की खेप के साथ-साथ कैश भी बरामद किया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3pqoOBe

UP Crime: वाराणसी में पति ने पत्नी की हत्या, बेटे ने खोजा घर में ही दफन शव

Image
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले लोहता के भिटारी गांव स्थित हरिजन बस्ती में महिला की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस (Police) ने खुलासा का दावा किया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/37VlZlV

हरियाणा में राज्यस्तरीय मुक्केबाज की दोस्त ने की गोली मारकर हत्या

Image
हत्या (Murder) का आरोप (Allegations) राजेश के दोस्त धनंजय पर लगा है, जो वर्ष 2018 में मेयर पद का चुनाव लड़ चुका है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3nVfa9G

जोधपुर: रेप पीड़िता 11 वर्षीय मासूम बच्ची ने दिया बालक को जन्म

Image
जोधपुर जिले में 9 महीने पहले रेप (Rape) की शिकार हुई 11 वर्षीय मासूम बालिका ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्ची के साथ रेप की इस वारदात को पड़ोसी (Neighbor) ने अंजाम दिया था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3hphpiR

ब्रेड इंडस्ट्रीज से जब्त की 90 किलो टोस्ट - बोरगांव में खाद्य निरीक्षकों की टीम ने की कार्रवाई

Image
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बोरगांव एमपीएकेवीएन फूड पार्क स्थित सुंदर ब्रेड इंडस्ट्रीज का खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंडस्ट्रीज में बेस्ट बिफोर की तिथि अंकित न होने पर 90 किलो सूजी टोस्ट जब्त की गई। टोस्ट समेत चार खाद्य सामग्रियों के सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है। सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य निरीक्षकों की टीम ने गुरुवार को बोरगांव स्थित सुंदर बे्रड इंडस्ट्रीज से पाम ऑयल, नमक, मैदा और टोस्ट के सेंपल लिए है। इंडस्ट्रीज में तैयार टोस्ट के 360 पैकट में बेस्ट बिफोर की तिथि अंकित नहीं थी। यहां से 90 किलोग्राम टोस्ट जब्त की गई। जिसकी कीमत 11 हजार 520 रुपए है। इंडस्ट्री में भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं थी। इस पर संचालक को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके आधार पर सुधार न होने पर लाइसेंस निलंबन या निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व 22 दिसम्बर को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सफल फूड प्रोडक्ट लिमिटेड से सोया सॉस व टोमेटो केचप का सेंपल लिया गया है। सभी खाद्य पदार्थों को जांच के...

रादुविवि के कुलपति की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से माँगे रुपये

Image
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नामी लोगों की फेसबुक आईडी बनाकर ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं। रादुविवि में ही इस तरह से ठगी का यह दूसरा मामला सामने आया है। साइबर क्राइम करने वालों ने हाल ही में एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. कमलेश मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास किया था। आरोपियों ने इस बार रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र को निशाना बनाया है। आरोपियों ने उनकी  फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के बाद मैसेंजर के माध्यम से श्री मिश्र के परिचितों को मैसेज कर रुपयों की माँग भी कर ली। कुलपति श्री मिश्र को इस बात का पता तब चला जब एक  परिचित ने उन्हें फोन कर यह जानकारी दी। मामले की शिकायत सिविल लाइन्स थाने में की गई है।  जानकारी के अनुसार फर्जी आईडी बनाने के बाद ठग ने कुलपति के एक परिचित को मैसेज कर 15 हजार रुपए की माँग मैसेंजर के माध्यम से की। परिचित को यह बात कुछ खटकी तो उन्होंने सीधे फोन कर श्री मिश्र से मामला जानना चाहा, जिसके बाद ठगी की हकीकत सामने आई।  रुपयों से भरा बैग चोरी गोरखपुर थानांतर्गत अज्ञात चोर ने घर से रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने ...