प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सगे भाई पर फायरिंग - सुनरहाई क्षेत्र की घटना, आरोपी भाई को गिरफ्तार किया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुनरहाई में एक ज्वैलर्स दुकान के संचालक से उसके ही सगे भाई ने प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करते हुए दोनों हाथ से कट्टे तान दिए। उसने एक कट्टे से फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली इस बीच अपना बचाव करते हुए प्रार्थी ने डंडे से उसे मारा तो वह एक कट्टा वहीं छोड़कर भाग गया। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सुनरहाई में ज्वैलर्स की दुकान संचालित करने वाले हरजिंदर सिंह उर्फ मिंटू निवासी गोपाल विहार दमोह नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दोपहर में सवा 3 बजे के करीब अपनी दुकान पर बैठा था तभी उसका बड़ा भाई सुरेंद्र सिंह राजपूत आया और मंगेला स्थित पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी को लेकर विवाद करने लगा। इस बीच गाली-गलौज करते हुए अपने साथ लाए दो देशी कट्टे उस पर तानकर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। इस  बीच उसने दुकान में रखा बेसबॉल का डंडा सुरेंद्र के हाथ में मारा जिससे कट्टा वहीं गिर गया और उसका भाई भाग गया। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद कर मामला दर्ज किया है, वहीं पतासाजी करते हुए आरोपी भाई सुरेंद्र सिंह को निवाडग़ंज कबूतरखाना के पास पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी की डिक्की में एक देशी कट्टा दो कारतूस लोड व चाकू बरामद किया गया है। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Firing brother on property dispute - Sunrahai area incident, arrested accused brother
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rJHPAT

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई