जम्मू एवं कश्मीर में पहरेदार ने चेतावनी के बाद की फायरिंग, सीआरपीएफ जवान घायल

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शिविर में बुधवार को पहरेदार ने संदिग्ध हरकत देखने पर चेतावनी के बाद फायरिंग की, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया है।

पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा जिले के पप्चन इलाके में एक शिविर में पहरेदार ने देर रात के दौरान कुछ संदिग्ध हरकतें देखीं, जिसके बाद उसने चेतावनी देते हुए हवा में शॉट भी लगाए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस घटना में विकास कुमार नामक सीआरपीएफ 3 बटालियन का एक कांस्टेबल घायल हो गया।"

पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। हम इस बारे में सटीक विवरणों का पता लगा रहे हैं कि अगर पहरेदार ने चेतावनी के शॉट दागे थे तो कांस्टेबल कैसे घायल हो गया।"

दूसरी ओर से लोवापारा में एक आतंकी की लाश मिली है। जिसके बाद सेना और पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि और आतंकियों के होने की आशंका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L4RyRg

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई