पीएमसी मामले में ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी

नई दिल्ली। पीएमसी मामले में तलब की गई महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट अधिकारियों के सामने तलब नहीं होंगी। अभी कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी हैं। वहीं ना ही इस बात का पतसा चल सका है कि ईडी के सामने कब आएंगी। आपको बता दें कि उन्हें पीएमसी घोटाले में आरोपियों से 55 लाख रुपए का लोन लेने का आरोप है। जिसके लिए ईडी की ओर से वर्षा राउत को समन भेजा गया था।

जानकारी के अनुसार वर्षा राउत पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीएमसी घोटाले के आरोपियों के करीबी से 55 लाख रुपए का लोन लिया है। जिसके तहत पूछताछ के लिए ईडी की ओर से वर्षा राउत को समन भेजा गया था मंगलवार यानी आज पूछताछ होनी थी। इससे पहले ईडी ने वर्षा राउत को पहले भी 11 और 20 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वर्षा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पेश नहीं हुईं. वर्षा को तीसरी बार समन भेजा था। जिसपर भी आने से वर्षा राउत की ओर से मना कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jqc3r6

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई