कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत बम्हनाड़ी गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या की वजह अज्ञात है, पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर संदेही सज्जू कोल की तलाश में जुट गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह घटनास्थल पहुंच गए। इससे पहले मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी के साथ रामनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदेही की धरपकड़ के लिए देर रात पुलिस की अलग-अलग पार्टियां रवाना कर दी गईं।
ये है घटनाक्रम
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बम्हनाड़ी निवासी महेश पटेल पिता बाबूलाल पटेल 55 वर्ष घर के सामरे आग ताप रहा था। वहीं थोड़ी दूर पर संदेही सज्जू का घर है, शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे महेश पटेल सज्जू के घर पहुंचा। घर में किसी बात को लेकर सज्जू ने महेश की कनपटी में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सज्जू कोल घटनास्थल से फरार हो गया। जिस वक्त यह घटना हुई, हमलावर की पत्नी और बेटी घर के पीछे खाना बना रहीं थीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की वजह अभी अज्ञात है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक ने तकरीबन 20 दिन पहले सज्जू कोल को इलाज कराने के लिए 5 सौ रुपए दिए थे, आशंका जताई जा रही है कि मृतक पैसे मांगने गया था तभी ऐसा कुछ हुआ कि संदेही से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38LFpZQ
.
Comments
Post a Comment