दुधमुंहे बच्चे को मां ने कथरी पर सुलाकर लगाई आग, मौत
डिजिटल डेस्क संगरौली (वैढऩ)। चितरंगी थाना अन्तर्गत सुकहर गांव स्थित बेरिहवा टोले में शनिवार को एक महिला ने दिल दलहाने वाली घटना को अंजाम दिया है। मां ने अपने दुधमुंहे छह माह के बच्चे को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसे बचाया, लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह झुलस चुका था। जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे आरोपी महिला का पति दरवाजे पर व सास आंगन में काम कर रही थी। जबकि अन्य सदस्य अभी सोए हुए थे। इसी दौरान घर के पीछे से बच्चे के रोने व धुंआ निकलते देख परिजन दीवाल कूदकर घर के पीछे पहुंचे। वहां की स्थिति देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी मां गुड्डी वहीं खड़ी थी। मासूम कथरी में लगी आग के बीच घिरकर जल रहा था। परिजन डॉक्टर के यहां पहुंचे। चिकित्सक उपचार कर ही रहा था कि उसकी सांसें रूक गईं। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना चितरंगी पुलिस को दी। दोपहर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेजा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जहां उसके विरूद्ध भादंसं की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान भी महिला कुछ ज्यादा बोल नहीं रही थी। कुरेदने के बाद केवल यही कह रही है कि भूत ने किया है। आरोपी महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है और उसके 3 बच्चियां भी हैं।
आरोपी महिला ने बताया, भूत ने कराया
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि आरोपी महिला दिमागी तौर पर स्वस्थ थी इसलिए कभी उसकी दिमागी बीमारी को लेकर शंका नहीं हुई। वहीं आरोपी ने पुुलिस को बताया है कि जिस समय हमने घटना को अंजाम दिया, उस समय हमारे ऊपर भूत सवार हो गया था। उसी ने बच्चे को आग के हवाले करवा दिया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mUNrEL
Comments
Post a Comment