ट्रैक्टर ट्रॉली के किराए को लेकर हुआ बलवा , दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां-तलवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 3 गंभीर

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर शक्कर नदी पुल पर बुधवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-तलवारें चलीं। झड़प और बलवे में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चौगान के भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव समेत 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना की वजह रेत की ढुलाई के किराए को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 341, 294, 307, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
 पलोहा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर ने बताया कि चौगान के भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव के बड़े भाई टीकाराम भार्गव की ट्रैक्टर ट्रॉली को नगर के ही नीलेश सेन ने किराए पर लिया था। बुधवार को किराया देने का दिन रहता है। नीलेश के किराया नहीं देने पर टीकाराम  व उनके पुत्र अमन भार्गव ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने पास खड़ा करा लिया। इसी को लेकर सुबह करीब 11 बजे शक्कर नदी पुल, चिरहकला तिराहे के समीप नीलेश व टीकाराम के बीच बहस शुरू हो गई। भाई से विवाद की खबर पर अशोक भार्गव भी पहुंच गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठियां व तलवारें चलने लगीं। घटना में 10 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव के साथ उनके भाई टीकाराम भार्गव, अमन भार्गव, वंशी लोधी व दूसरे पक्ष से सुनील पटेल, अनूप कुमार गुर्जर, हेमराज सिंह गुर्जर, अनिल यादव, नीलेश सेन आदि शामिल हैं।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Balwa was raised on the rent of tractor trolley, lathi-talwar in two sides, BJP Mandal president Gambhir
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n2TlUr

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई