बीएमसी ने आयोग से कहा, रिया को शवगृह जाने की अनुमति नहीं दी थी
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) को बताया कि उसने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को शवगृह में जाने अनुमति नहीं दी थी, जहां दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव रखा गया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के शवगृह में जाने को लेकर एसएचआरसी ने पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम को फटकार लगाई थी। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने इसे लेकर दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इतना ही नहीं, एसएचआरसी ने पुलिस और सिविल अथॉरिटीज से सोमवार तक मामले में अपना विस्तृत जबाव पेश करने का भी आदेश दिया है। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एम.ए. सईद ने आईएएनएस से इस मामले की पुष्टि की थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती की 14 जून को विले पार्ले में कूपर अस्पताल के शवगृह में जाने के वीडियो और न्यूज रिपोर्ट देखी थीं। बाद में आयोग ने कानून शाखा को इस बारे में जांच करने का निर्देश दिया, क्योंकि मृतक के केवल परिवार के सदस्यों को ही शवगृह में जाने की अनुमति...