गोरखपुर में देर रात हुई बमबाजी - कपड़ा व्यापारी के घर हुई घटना से आक्रोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र में मुख्य बाजार में देर रात असामाजिक तत्वों ने एक कपड़ा व्यापारी के घर पर बमबाजी कर दी। बम के धमाकों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और बम के छर्रे लगने से एक युवक के पैरों में चोटें आ गई हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल में जुटी रही।
सूत्रों के अनुसार गोरखपुर मेन रोड पर कपड़े की दुकान संचालित करने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता के घर रात साढ़े 10 बजे के करीब क्षेत्र के ही कुछ असामाजिक तत्व पहुँचे और हंगामा करते हुए उनके घर पर दो जिंदा सुअरमार बम फेंके, जिनके धमाके से लोग दहशत में आ गये। बम के छर्रे लगने से प्रथम गुप्ता के पैरों में चोटें आई हैं। सूचना पर पर पहुँची पुलिस को व्यापारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व शुभम रघुवंशी व उसके साथियों द्वारा क्षेत्र में मारपीट की गयी थी और लोगों को बम पटकने की धमकी दी गयी थी। इसी के चलते यह घटना घटित हुई। पुलिस ने मौके से बमों के अवशेष जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YOQJjr
.
Comments
Post a Comment