पैसों के विवाद में साथी ने ही हत्या कर फेंका था शव

बरगवां थाना पुलिस ने कृष्ण कुमार तिवारी हत्याकांड का किया खुलासा, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)।
बरगवां थाना पुलिस ने कृष्ण कुमार तिवारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार पुराने साथी ने पैसों के विवाद में शराब पीने के दौरान उसकी हत्या की थी। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार विगत बुधवार की सुबह डगा आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पंडा मूल निवासी रूदलपुर देवरिया उप्र का शव मिला था। शव पर चोट के निशान व पीएम रिपोर्ट में हत्या का अंदेशा जताए जाने पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाई थी। पुलिस मृतक के रात में ठहरने के स्थानों से लेकर सभी संभावित संदेहियों से पूछताछ करने में जुटी हुई थी। मृतक को अंतिम बार बरहवा टोला निवासी भगवान दास साहू के साथ देखा गया था। पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की थी। सख्ती बरतने पर आरोपी भगवान दास साहू ने हत्या की वारदात कबूल करते हुए बताया है कि घटना की रात मृतक के साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद मृतक अपने उधार दिये हुए पैसों की मांग करते हुए गालीगलौज करने लगा। तभी कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
शव को आंगनबाड़ी के बाहर फेंका
हत्या करने के बाद भगवान दास साहू ने अपने नाबालिग बेटे व दोस्त रामानुज बैगा के सहयोग से बाइक पर शव को लाद कर घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर डगा आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर फेंक दिया था। हत्या में शामिल कुल्हाड़ी को भी छुपा दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी भगवान दास साहू पिता सहदेव साहू उम्र 50 निवासी बरहवा टोला, नाबालिक पुत्र व सहयोग रामानुज बैगा पिता सरूपलाल बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी बरहवा टोला के विरूद्ध भादंसं की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर रविवार को कोर्ट में पेश किया है।
पुलिस टीम में शामिल
हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह, उनि आरएस सोनकर, उपेंद्रमणि शर्मा, एएसआई सुरेंद्र यादव, प्रआ संजीत सिंह, अनिल मिश्रा, उमेश अग्निहोत्री, आ नरेंद्र यादव, विवेक सिंह शामिल थे।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The body was murdered by a colleague in a money dispute
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hL77ca

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई