सपा कार्यकर्ता ने कोविड वार्ड से भाग कर की आत्महत्या
बरेली, 31 अगस्त (आईएएनएस) समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता ने यहां के एक अस्पताल के कोविड -19 वार्ड से भागने के बाद कथित तौर पर एक ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या कर ली।
भोजीपुरा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी मनोज त्यागी ने कहा कि जिला स्तर के सपा नेता रमन जौहरी (40) शनिवार शाम को अस्पताल से भाग गए थे, जिसके बाद उनका शव रविवार को ओवरब्रिज के नीचे मिला।
जौहरी का 25 अगस्त को कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया था, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल ने शनिवार को पुलिस को सूचित किया था कि एक मरीज खिड़की का कांच तोड़कर भाग गया है।
एसएचओ ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gMBXzV
.
Comments
Post a Comment