राजद एमएलसी पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज
पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। पटना पुलिस ने शहर के दानापुर इलाके में रैली का आयोजन करने पर राजद के एमएलसी रीत लाल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को यादव बेउर जेल से रिहा हुए थे और उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इस रैली में हिस्सा लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यादव और उनके सहयोगियों को रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं थी। हमने महामारी अधिनियम के तहत उन पर मामला दर्ज किया है। यह एक जमानती अपराध है।
पुलिस ने इन्हीं आरोपों के तहत 12 लोगों और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
यादव पिछले 10 वर्षों से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते बेउर जेल में बंद थे। पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।
यादव को 4 सितंबर, 2010 को पटना से गिरफ्तार किया गया था। इस साल जनवरी में बेटी की शादी में हिस्सा लेने के लिए उन्हें 15 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया था।
एसडीजे-एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34PKLCK
.
Comments
Post a Comment