पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर शव गांव से बाहर फेंका -

तीन अलग-अलग टीमें जांच में जुटी, आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश, संदेही उठाए गए

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला मुख्यालय से लगे हर्री गांव में पिता पुत्र की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार तड़के गांव के बाहर हनुमान मंदिर के पास दोनों के रक्त रंजित शव पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार हर्री निवासी सूरज यादव (45) और उनके पुत्र सुशील यादव उम्र 24 वर्ष का शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर हनुमान मंदिर के पास ग्रामीणों ने देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर सोहागपुर थाने का बल पहुंचा। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि दोनों की हत्या रात में सोते समय की गई है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। जिस तरह से हत्या हुई है उससे आशंका जताई जा रही है कि बड़ी रंजिश के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है। 
विवाद पर भी नजर
पुलिस की प्राथमिक जांच अनुसार ज्ञात हुआ है घर में पिता पुत्र ही रहते थे। मृतक सुशील यादव के अलावा एक लड़का पंचम ससुराल सलैया में रहता था। शुक्रवार को वह भी गांव पहुंचा है। पारिवारिक विवाद के एंगल से पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। मामले की जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो तीन अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस की एक टीम देर शाम तक गांव में ही मौजूद रहे और पतासाजी का कार्य करती रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र की है।
तीन बिंदुओं पर चल रही पुलिस की जांच, आरोपी पकड़ से बाहर
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि किसी बड़ी रंजिश के चलते ही घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों के हाथ बंधे हुए थे और दोनों के शरीर में कपड़े नहीं थे। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रात में सोते समय ही हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मुख्य रूप से पारिवारिक रंजिश व संपत्ति विवाद को लेकर पड़ताल की जा रही है। वही पूछताछ में यह भी सामुने आया है कि मृतकों का कुछ असामाजिक तत्वों के साथ उठना बैठना था। इस एंगल पर भी पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। पता लगाया जा रहा है कि किसी गलत कार्य में संलिप्तता के चलते तो यह डबल मर्डर नहीं हुआ है।
संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया
मामले में कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। यह मृतकों से किसी ना किसी रूप में जुड़े रहे हैं। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। दूसरी ओर पुलिस की एक टीम मृतक के घर के आसपास और उसके खेतों के आसपास घूम कर लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। वहीं शाम को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
प्रयास हो रहे हैं  गिरफ्तारी जल्द
  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की खुलासे के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। संभावित हत्या के कारणों के अनुसार अलग-अलग टीमें विवेचना में जुटी हुई हैं। 
प्रतिमा एस मैथ्यू, एडिशनल एसपी शहडोल।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dead body of father and son was killed and thrown out of village
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hDGlCM

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई