पत्नी से अवैध संबंध के चलते नगर सैनिक ने की थी युवक की हत्या - तीन दिन पहले खेत में मिली थी युवक की लाश

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत खेत में युवक की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पत्नी से नाजायज संबंध के चलते रामनगर थाने में पदस्थ नगर सैनिक ने ही युवक की हत्या की थी। इस हत्याकांड में नगर सैनिक की पत्नी भी सयहोगी थी। पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,120 (बी), 34 के तहत कायमी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को रविकरण सिंह पुत्र हीरामणि सिंह 37 वर्ष की लाश घर से कुछ दूर खेत में मिली थी। युवक के गले में बेल्ट फंसा था। हत्या की आशंका के चलते पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 
सैनिक के यहां नौकरी करता था मृतक
रामनगर थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय ने बताया कि आरोपी नगर सैनिक विजय मिश्रा 40 पिता शंभू प्रसाद वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-2 की पत्नी रीता मिश्रा 38 वर्ष आदिवासी छात्रावास में वार्डन है। रीता को घर से छात्रावास छोडऩे और छात्रावास से घर पहुंचाने के लिए विजय मिश्रा क्रमांक 8 निवासी रविकरण सिंह पुत्र हीरामणि सिंह 37 वर्ष को तकरीबन 3 वर्षों से नौकरी पर रखे था। थाना प्रभारी ने बताया कि रविकरण सिंह रात में भी नगर सैनिक के यहां रुकता था। इस बीच रीता से उसके नाजायज संबंध बन गए। जैसे ही इस बात की जानकारी सैनिक विजय मिश्रा को मिली उसने पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या का प्लान बनाया लिया। 
वार्डन ने फोन कर बुलाया
थाना प्रभारी ने बताया कि 25-26 अगस्त की रात तकरीबन 2 बजे मृतक रविकरण सिंह भागते हुए अपने घर पहुंचा और परिजन को बताया कि विजय मिश्रा उसे मारने की फिराक में है। 26 अगस्त को सुबह रीता ने रविकरण को फोन कर बुलाया और इधर पति विजय को जानकारी दे दी कि रविकरण घर से अकेला आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी और मृतक अक्सर साथ बैठकर शराबखोरी भी करते थे। लिहाजा विजय, रविकरण को घर से दूर गजाधर गोड़ के खेत में ले गया और वहां बैठाकर शराब पिलाया। रविकरण जब शराब के नसे में चूर हो गया तो नगर सैनिक ने उसी के बेल्ट से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।  
ऐसे आए पकड़ में 
निरीक्षक विद्याधर पांडेय ने बताया कि 26 अगस्त को युवक की लाश मिलने के बाद से ही रामनगर में जगह-जगह इस बात की चर्चा हो रही थी कि मृतक के नगर सैनिक की पत्नी से नाजायज संबंध थे। इसी आधार पर नगर सैनिक और उसकी पत्नी रीता को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई तो दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Municipal soldier murdered young man due to illicit relationship with wife - youth's body was found in field
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QzYGoj

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई