श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए आतंकी बीते कुछ दिनों से किसी बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं। अब एक बार फिर से आतंकियों ने भाजपा के एक बड़े नेता को निशाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार (17 अगस्त) को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ब्राजलू-जागीर इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता की पहचान जावेद अहमद डार के रूप में हुई है। वह पिछले तीन वर्षों से होमशालीबाग निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रभारी थे। यह भी पढ़ें :- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, BJP नेता और पत्नी की गोली मारकर हत्या मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता को उनके घर के बाहर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, कश्मीर भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख मंजूर अहमद ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, "भाजपा कुलगाम में होमशालिबाग के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष जावीद अहमद डार की आतंकवादियों द्वारा हत्या की निंदा करती है।...