Ranjit Murder Case: गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आज आ सकता है फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ( Dera Sacha Sauda ) गुरमीत राम रहीम ( Gurmeet Ram Rahim ) की मुश्किलें बढ़ सकती है। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ( CBI Court ) डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह हत्याकांड ( Ranjit Murder Case ) मामले में गुरुवार को फैसला सुना सकती है।
पिछली सुनवाई में फाइनल आर्गुमेंट के पूरा होने के बाद कोर्ट ने 26 अगस्त की तारीख फैसले के लिए सुरक्षित रख दी है।
यह भी पढ़ेंः Gurugram: किरायेदार से अवैध संबंधों के शक में बहू और बच्चों समेत 5 की बेरहमी से हत्या, मकान मालिक का सरेंडर
रंजीत सिंह हत्या मामले में हुई अंतिम सुनवाई के दौरान आरोपी राम रहीम और कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश हुए। आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल भी कोर्ट में मौजूद थे।
बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के दौरान सभी दस्तावेज CBI कोर्ट में जमा किए। कोर्ट ने CBI से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की। सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रखा था।
ये है पूरा मामला
-10 जुलाई, 2002 को डेरे की प्रबंध समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र निवासी रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी।
- डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी।
- जनवरी 2003 में पुलिस जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की
- 2007 में कोर्ट ने मामले में आरोप तय किए
- 14 वर्षों से कोर्ट में तारीख दर तारीख केस चलता रहा
- 12 अगस्त 2021 को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई थी
- 18 अगस्त 2021 को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया
बता दें कि इस मामले में गुरमीत राम रहीम के अलावा कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं।
यह भी पढ़ेंः उधना में चाकू से हमला कर युवक की निर्मम हत्या, शव अस्पताल में छोड़ परिजन हमलावरों की खोज में
उम्र कैद की सजा काट रहा गुरमीत
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sLrz34
Comments
Post a Comment