Punjab: यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या

मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को गैंगवार के एक मामले में शिरोमणी अकाली दल के युवा नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात मोहाली के सेक्टर 71 की मार्केट में अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव व एसओआई के प्रधान रहे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों ने सेक्टर 71 की मार्केट में विक्रमजीत को घेर लिया। इसके बाद वह हमलावरों से बचने के लिए वहां से अपनी कार लेकर भागने लगा। लेकिन हमलावरों ने करीब आधा किलोमीटर तक उनका पीछा करते हुए ताबड़तोड़ 20 राउंड गोलियां बरसाईं। इस हमले में विक्रमजीत को 15 गोलियां लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेड वारदात से पूरे मोहाली में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें :- पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अमरिंद सरकार पर निशाना साधा, कहा- पंजाब को आज गैंगस्टर चला रहे हैं

सूचना मिलते ही एसएसपी सतिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुटी है। पुलिस घटना स्थल व आसपास के जगहों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, विक्की सुबह प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था, जहां हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे। जांच में ये पता चला कि विक्की अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में आया था और उसके लाइसेंसी पिस्टल भी थी, लेकिन हमलावरों ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगा है। हालांकि, अभी तक इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें :- Kangana Ranaut को शिरोमणि अकाली दल ने भेजा लीगल नोटिस, बुजुर्ग महिला का किया था अपमान

लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे और आज के समय में पंजाब में लॉरेंस की करोड़ों की प्रॉपर्टी है। लॉरेंस हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में बड़े-बड़े व्यापारियों से वसूली करने का काम करता है। लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 50 से ज्यादा हत्या, रंगदारी और हत्या की कोशिश करने समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल, राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AkN4ud

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई