Telangana: बीजेपी नेता और कारोबारी की दर्दनाक मौत, कार की डिग्गी में डालकर जिंदा जलाया

नई दिल्ली। तेलंगाना ( Telangana ) के मेडक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने एक स्‍थानीय बीजेपी नेता ( BJP Leader ) को जिंदा जला दिया है। नेता की पहचान वी श्रीनिवास प्रसाद ( V Srinivas Prasad ) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को उन्हीं की कार की डिग्गी में डालकर जिंदा जला दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनिवास को कार की डिग्गी में बद कर दिया और फिर कार को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ेंः दरभंगाः श्यामा मां मंदिर में पूजा करने आई महिला की पुजारी ने बाल पकड़ कर की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

तेलंगाना के मेडक जिले की इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मेडक जिले की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया, 'सुबह के समय कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनिवास को उनकी कार के साथ जला दिया।

जैसे इस मामले की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर देखा तो श्रीनिवास का शव उनकी डिग्‍गी में पड़ा हुआ था। आरोपियों ने कार के साथ ही श्रीनिवास को भी जला दिया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Accident In Gujarat: अमरेली की झुग्गी बस्ती में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 8 की मौत, सीएम रुपाणी ने की मुआवजे की घोषणा

बता दें कि वी श्रीनिवास प्रसाद बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्‍यक्ष थे साथ ही एक कारोबारी भी थे। फिलहाल उनके शव को स्‍थानीय सरकारी अस्‍पताल में पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। लेकिन इस जघन्य अपराध के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जब नेता और कारोबारी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है तो आम आदमी की सुरक्षा को लेकर चिंता होना लाजिमी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VD9GXL

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई