Kanjhawala Hit and Drag Case: राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश को झकझोर देने वाले कंझावला केस में शनिवार को पुलिस ने चार्जशीट दायर की। 800 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया है। अंजलि सिंह नामक लड़की की मौत से जुड़े इस मामले की चार्जशीट में 120 गवाहों के बयान दर्ज किए गए है। पुलिस ने चार आरोपी अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पर हत्या की धारा लगाई गई है। इन चार के अलावा दीपक खन्ना, अंकुश और आशुतोष को भी आरोपी बनाया गया है। मालूम हो कि एक जनवरी 2023 को दिल्ली की सड़कों पर 20 वर्षीय अंजलि की लाश मिली थी। उसे कई किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटा गया था। अंजलि की मौत के इस मामले में पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर इस केस की जांच तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर शालिनी सिंह ने की थी। चार आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में अंजलि की मौत मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी खंगाले। जिन रास्तों से अंजलि को कार से घसीटा गया, उसकी पूरी छानबीन की। दीपक, अमित, कृष्ण, मनोज और मिथुन न्यायिक हिरासत में हैं। आशुतोष और अंकुश को कोर्ट से जमानत मिली हु...