Uphaar Tragedy: उपहार सिनेमा की सील हटाने, कस्टडी वापस देने को SC में याचिका, अंसल फर्म को निचली अदालत जाने की अनुमति
Uphaar Cinema Case: दिल्ली के उपहार सिनेमा कांड में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट में अंसल ब्रदर्स की ओर से सील हटाने और उसकी कस्टडी वापस देने को लेकर याचिका दायर की गई थी. शीर्ष अदालत ने निचली अदालत को इस संबंध में निर्णय लेने के लिए 10 सप्ताह का वक्त दिया है. 13 जून 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमा (Uphaar Cinema Case) में भीषण आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 23 बच्चे भी शामिल थे.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/YPcQ7Tb
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/YPcQ7Tb
Comments
Post a Comment