Atiq Ahmed Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड की आज से जांच शुरू करेगी SIT, शूटआउट साइट का भी कर सकती है मुआयना!
Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ मर्डर मामले में एसआईटी (SIT) आज से अपना काम शुरू करेगी. एसआईटी ने इस मामले से जुड़ी एफआईआर (FIR) और अन्य दस्तावेजों को हासिल कर लिया है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि जिस जगह पर शूटऑउट किया गया, उस जगह का मुआयना भी एसआईटी कर सकती है. घटनास्थल पर जाकर एसआईटी हत्या से जुड़े कई अहम सुराग भी तलाश करने की कोशिश में है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/krzoAXp
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/krzoAXp
Comments
Post a Comment