कोटा संभाग में पुलिस ने अभियान चलाकर 2200 अपराधियों को दबोचा, मादक पदार्थ व हथियार ज़ब्त
कोटा संभाग में एनडीपीएस एक्ट के 12 मामलों में 12 आरोपियों से गांजा, डोडा चूरा, स्मैक और अफीम जब्त किया गया. इसके अलावा, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 49 अपराधियों से देशी शराब और बीयर जब्त की गई. वहीं, आर्म्स एक्ट के 60 मामलों में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे दो पिस्तौल, कट्टा, कारतूस और धारदार हथियार जब्त किए गए
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/vI5zPEr
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/vI5zPEr
Comments
Post a Comment