सड़क हादसा : दो बाइकों में हुई टक्कर, एक की मौके पर मौत, दो युवक घायल
मानपुर मुख्यालय के ब्लाक कालोनी के पास सोमवार की शाम दो बाइक में आमने सामने भिडंत हो गई। घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार ग्राम हड़हां तहसील नौरोजाबाद निवासी तीन युवक एक ही मोटरसाइकल में मानपुर के ग्राम पटेहरा जा रहे थे जो भटक कर ब्लाक कालोनी तरफ पहुंच गए। वहीं सामने से ग्राम अमिलिया निवासी युवक मानपुर तरफ आ रहा था तभी अचानक दोनों में जोरदार भिडंत हो गई जिस कारण अमिलिया निवासी युवक रवि चौधरी पिता नंद कुमार चौधरी उम्र करीब 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में ग्राम हड़हा तहसील नौरोजाबाद निवासी सिया राम बैगा पिता टिर्रा बैगा एवं सोम नाथ बैगा पिता भारत बैगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों को तत्काल मानपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि अभी कुछ ही दिनों बाद घर में शादी कार्यक्रम होना था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gntKm5X
Comments
Post a Comment