ग्वालियर। विधानसभा चुनाव आने से पहले राजनैतिक दल मतदताओं को घेरने के तरीके ढूंढ रहे हैं। आम आदमी पार्टी तो ऐलान कर दिया सरकार बनवा दो रोजमर्रा की सात जरूरत में एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा सब फ्री मिलेगा। हालांकि आप का यह फंडा नया नहीं है। इससे पहले दिल्ली के म्युनिसिपल चुनाव में पार्टी ने यही पैंतरा अपनाया था। अब उसे मध्यप्रदेश में इस्तेमाल कर रही है। दरअसल पार्टी के आलाकमान का मानना है फ्री सुविधाएं सुनकर दिल्ली के लोगों ने वोटों से उसकी झोली भर दी तो मध्यप्रदेश में भी लोग फ्री की सुविधाओं को नजर अंदाज नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप पार्टी प्रदेश मेें जिला स्तर पर एजेंडे का ऐलान कर रही है। पार्टी के नेता कह रहे हैं वोट के बदले वादा, वचन पत्र और संकल्प की बात नहीं करेंगे बल्कि मतदाताओं को ठोककर गारंटी देंगे अगर प्रदेश में सरकार बनाई तो रोजगार, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ के अलावा तीर्थ यात्रा, शहीद सम्मान की राशी और कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा की गांरटी मिलेगी। आप नेता इसे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की घोषणा बता रहे हैं। जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया आप सुप्रीमो केजरीवाल...