दिल्ली में सुबह-सुबह ठांय-ठांय, अमेजन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में साथी भी घायल
Delhi Crime News: पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने अमेजन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक हरप्रीत गिल (36) को सिर पर गोली मारी, उन्हें जगप्रवेश अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. हरप्रीत गिल, भजनपुरा गली नंबर-1 के निवासी थे. वहीं, इसी वारदात में घायल गोविंद सिंह (32) भजनपुरा का है जो हंग्री बर्ड के नाम से मोमो की दुकान चलाता है. उन्हें LNJP रेफर किया गया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RhDcmH0
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RhDcmH0
Comments
Post a Comment