परधनमतर आवस क ऊपर न फलइग जन म दख डरन! हरकत म आई SPG PCR कल स मल थ सचन
नई दिल्ली में सोमवार, 3 जुलाई को नो फ्लाइंग जोन में सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की पीसीआर कॉल की गई थी. सूत्रों के मुताबिक किसी शख्स ने सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए देखकर कॉल कर दी थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई।
SPG यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने जांच की लेकिन जांच करने पर ऐसा कुछ भी नही मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। अभी भी मामले की जांच जारी है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iYQUDMA
Comments
Post a Comment