महरषटर क बलढण म भषण बस हदस 3 बचच सहत 25 लग क मत PM और रकष मतर न जतय दख

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में शुक्रवार यानी 30 जून को देर रात बस एक्सीडेंट हो गया। हादसे में तीन बच्चों सेमत 25 लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, नागपुर से औरंगाबाद रूट पर बस पहले लोहे के खंभे से टकराई और कंट्रोल खोने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बुलढाना के इस हादसे के बाद PM मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे तक सभी ने दुख जाहिर किया है। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दुर्घटनास्थल के लिए कुछ ही देर में रवाना होंगे।


PMO ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया
बुलढाना बस हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना में दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O0jnX3t

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई