फर्जी PMO अफसर बन कश्मीर में मौज करने वाले गुजराती ठग की पत्नी भी गिरफ्तार, उस पर भी ठगी का मामला
Fake PMO Officer Kiran Patel Row: किरन पटेल याद है आपको... वही जो कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में फर्जी PMO अधिकारी बनकर VIP सुविधाएं हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। जी हां, वही गुजराती ठग जिसने चार महीने तक कश्मीर प्रशासन के साथ-साथ घाटी में तैनात जवानों को भी 'बेवकूफ' बनाया, अब वो पुलिस के शिकंजे में है। लेकिन अभी हम उस गुजराती ठग की चर्चा क्यों कर रहे हैं? किरेन पटेल की चर्चा अभी इसलिए शुरू हुई क्योंकि अब इस ठग की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। खुद को पीएमओ का अधिकारी बताने वाले किरेन पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को मंगलवार को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मालिनी पटेल पर भी ठगी का मामला है। मालिनी पटेल को भरूच जिले से एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया।
पति-पत्नी ने मिलकर अहमदाबाद के बुर्जुग से की ठगी-
अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को कहा कि मालिनी पटेल और उसके पति किरेन पटेल पर एक वरिष्ठ नागरिक जगदीश चावड़ा (63) ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। जगदीश चावड़ा ने अपनी शिकायत में कहा था कि इन दोनों ने उनके बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की। एफआईआर में किरण पटेल और मालिनी दोनों को आरोपी बनाया गया है। किरण पटेल पर जम्मू-कश्मीर में पीएमओ के अधिकारी के रूप में काम करने का आरोप है। उसे पहले से न्यायिक हिरासत में है।
पीएमओ से संबंध की बात कहकर बुर्जुग को बरगलाया-
पीड़ित के आरोपों के आधार पर मालिनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में किरण पटेल और उनकी पत्नी मालिनी दोनों को आरोपी बनाया गया है। जिस बंगले पर उन्होंने कब्जा करने की कोशिश की, वह अहमदाबाद के एक पॉश इलाके में स्थित है। किरण पटेल ने बंगले के मालिक को धमकी दी थी कि उसके पीएमओ से संबंध हैं।
यह भी पढ़ें - जेड+ सिक्योरिटी में कश्मीर में मौज करने वाला गुजराती ठग किरन पटेल कौन है?
प्रापर्टी डिलर बनकर बुजुर्ग से की मेलजोल फिर की धोखाधड़ी-
चावड़ा ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आखिरकार प्राथमिकी दर्ज की गई। उसने अपनी शिकायत में कहा कि किरण पटेल ने फरवरी के पहले सप्ताह में उससे संपर्क किया और बताया कि वह प्रापर्टी डीलर है। किरण पटेल ने पीड़ित को समझाने की कोशिश की कि अगर बंगले की मरम्मत हो जाए तो उन्हें अच्छी कीमत मिल सकती है।
मरम्मत के नाम पर 35 लाख रुपए लिए फिर बंगला भी हथिया लिया-
चावड़ा उनके जाल में फंस गए और उनके सुझाव पर सहमत हो गए। बाद में मालिनी और कुछ इंटीरियर डिजाइनरों ने उनसे मुलाकात की। आरोपियों ने शुरुआत में चावड़ा से 35 लाख रुपये लिए। मरम्मत कार्य के चलते चावड़ा को शिफ्ट करना पड़ा। बाद में चावड़ा को पता चला कि किरण पटेल और मालिनी ने नेम प्लेट बदल ली थी और मालिक होने का दावा कर घर में रह रहे थे। उन्होंने घर की मरम्मत भी नहीं कराई। अब पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है।
यह भी पढ़ें - PMO का फर्जी अफसर बने ठग मामले में विपक्ष का हमला, जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HwrJcKO
Comments
Post a Comment