दिल्लीः एयरफोर्स अफसर ने खाया जहर, हॉस्पिटल पहुंचते ही मौत, घर आकर पत्नी ने भी दे दी जान

Delhi Suicide Case: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। उनकी मौत के बाद हॉस्पिटल से घर लौटते ही अधिकारी की पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार डिफेंस कॉलोनी इलाके के हुडको पैलेस निवासी एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी अजयपाल और उनकी पत्नी मोनिका ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। अजयपाल 37 साल के थे, जबकि उनकी पत्नी मोनिका 32 साल की थी। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। शादी के बाद एक साल बाद ही दोनों के इस तरह से आत्महत्या करने की घटना को जानकर लोग अचंभित है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक के करीबी रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
4.30 बजे दिल्ली पुलिस को मिली घटना की जानकारी-
मामले की छानबीन में जुटी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें तड़के 4.30 बजे जानकारी मिली की पूर्व एयरफोर्स अधिकारी ने अजयपाल ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉक्टर्स ने अजयपाल को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
घर का दरवाजा तोड़ अफसर की पत्नी का शव निकाला-
इधर एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी की पत्नी मोनिका ने भी हॉस्पिटल से घर पहुंचते ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मोनिका के सुसाइड की जानकारी मिलने पर घर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसकी लाश बरामद की। पुलिस ने बताया कि अजयपाल ने एयरफोर्स में ऑफिसर थे और वहां से रिजाइन दिया था. करीब 1 साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मरने से पहले मोनिका ने दी थी ये जानकारी-
मरने से पहले मोनिका ने पुलिस को जानकारी दी कि मैंने कमरे में जाकर देखा तो अजयपाल बेसुध हालात में है उसके मुंह से झाग निकल रहा है। इसके बाद मैं उन्हें अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।अभी सुसाइड की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में दोनों ने ये खौफनाक कदम उठाया होगा।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में दिनदहाड़े केबल ऑपरेटर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया ये Video
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nmexz8E
Comments
Post a Comment