दिल्ली में फर्जी वीजा गिरोह का पर्दाफाश, दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 300 लोगों से की ठगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने सुभाष नगर में कथित तौर पर फर्जी वीजा बनाने का रैकेट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक गैंग फर्जी वीजा बना रही है। जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। इस मामले में पुलिस ने दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। दोरों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह में कितने लोग है इसकी जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया के जरिए 300 लोगों से की ठगी
दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर में फर्जी वीजा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया है। ये लोग बीते चार माह में 300 लोगों से ठगी हुई है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अपने शिकार को आकर्षित करते थे, वीजा देने के बहाने उनसे पैसे ऐंठते थे।
मेडिकल जांच के लिए डायग्नोसिस सेंटर से गठजोड़
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अपने काम को ऐसे अंजाम दे रहे कि किसी को फर्जी नहीं लगे। उन्होंने पीड़ितों का चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए एक डायग्नोसिस सेंटर के साथ भी गठजोड़ किया था। ताकि वे इसे वास्तविक दिखा सकें। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों को खोजने के प्रयास जारी है।
नवंबर में फर्जी वीजा मामले में 8 लोगों को पकड़ा था
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बीते साल नवंबर में कथित तौर पर फर्जी वीजा बनाने का रैकेट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति पिछले 10 से 12 वर्षों से विभिन्न देशों से वीजा हासिल करने के कारोबार में थे और जाली दस्तावेज तैयार करते थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनसे दस्तावेज बनवाए उनमें से ज्यादातर युवा बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में विदेश जाना चाहते थे। पुलिस ने 293 पासपोर्ट बरामद किए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31GzCb2
Comments
Post a Comment