निक्की यादव मर्डर केस: आरोपी साहिल को कोर्ट में पेशी आज, पढ़िए प्यार के खौफनाक अंत की पूरी कहानी

Delhi Nikki Yadav Murder Case: राजधानी दिल्ली से श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस जैसी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। साहिल गहलोत नामक युवक ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर उसकी लाश को फ्रीज में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए निक्की की लाश को बरामद कर लिया है। आज निक्की की लाश का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने बताया कि आज आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे आगे की जांच के लिए पुलिस की हिरासत में लिया जा सकता है। इधर जिस बेरहमी से निक्की की हत्या की गई, उसे जानकर लोगों का प्यार पर से विश्वास उठ रहा है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव के परिवार में मातम का माहौल है। यहां जानिए निक्की यादव की मर्डर केस की पूरी कहानी।


पहले पढ़िए निक्की मर्डर केस में पुलिस का बयान

निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को सूचना मिली थी कि साहिल गहलोत नामक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली है। मामले में विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि सूचना पर एक टीम का गठन किया गया।

फिर पुलिस आरोपी गहलोत की तलाश में टीम मित्रांव गांव पहुंची, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया और वह अपने घर में मौजूद नहीं था। गांव और आस-पास के इलाके में सघन तलाशी ली गई। जिसके बाद आरोपी साहिल को कैर गांव के चौराहे से पकड़ा गया।


आरोपी ने पहले किया गुमराह फिर बाद में कबूली हत्या की बात


विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, "पूछताछ करने पर शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने 9 फरवरी और 10 फरवरी की रात में अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर दी थी और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। उसका ढाबा मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक खाली प्लॉट में है।


कश्मीरी गेट के पास हत्या, 36 किमी दूर छिपाने ले गया लाश

निक्की की हत्या कर साहिल गहलोत फिर अपने घर वापस चला गया। अधिकारी ने कहा, "निक्की का शव आरोपी की निशानदेही पर फ्रिज से बरामद किया गया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।" सूत्रों के अनुसार, हत्या कश्मीरी गेट इलाके के पास की गई। गहलोत शव के साथ लगभग 36 किमी दूर अपने ढाबे तक गया।

यह भी पढ़ें - श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा: आफताब ने आरी से काटी थी हड्डियां, ऑटोप्सी रिपोर्ट में पुष्टि

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/okME8m3

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई