बिहारः छपरा हिंसा में घायल एक और युवक की मौत, 10 जनवरी तक इंटरनेट बंद, 5 आरोपी गिरफ्तार
Chhapra Caste Violence: बिहार के छपरा जिले में बीते रविवार को हुई हिंसा की घटना में एक और युवक की मौत हो गई है। अभी तक इस घटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है। जबकि एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बीते रविवार को छपरा के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों को बंद कमरे में बेरहमी से पीटा गया था। जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। पिटाई का आरोप स्थानीय मुखिया पति विजय यादव पर लगा था। बाद में घटना का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। घटना को जातिगत एंगल से भी प्रचारित किया जा रहा था। लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने छपरा में इंटरनेट सहित कई सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद कर दिया है। इधर बीती रात घटना में घायल हुए राहुल कुमार सिंह नामक एक और युवक की हत्या से इलाके में तनाव फिर गहरा गया है।
आरोपियों की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू
दूसरी ओर पुलिस ने जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य आरोपित विजय यादव व उसके साथी फिलहाल फरार हैं। उन पर मांझी थाने में हत्या, दंगा और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ सोनपुर व एसडीपीओ मढ़ौरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मुबारकपुर गांव गया और आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की घोषणा की। उन्होंने आरोपियों के घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं।
पुलिस गांव में कर रही कैंप, इंटरनेट बंद
रविवार को हुई भारी हिंसा के बाद ग्रामीण मौके से भाग गए। पुलिस ने गांव को घेर लिया है और वहां डेरा डाले हुए है, जबकि क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। घटना मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में 2 फरवरी को हुई थी, जब कुछ अज्ञात लोगों ने गांव की मुखिया के पति विजय यादव पर गोली चला दी थी।
मुर्गी फार्म में बुलाकर हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा था
उस घटना के बाद यादव और उसके साथियों ने तीन युवकों अमितेश सिंह, राहुल कुमार और आलोक कुमार, जिन पर उन्हें हमले का शक था, को सिधारिया टोला स्थित अपने मुर्गी फार्म में बुलाया और उनके हाथ-पैर बांध दिए और बेरहमी से पिटाई की। हमले के बाद पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां सिंह ने दम तोड़ दिया।
आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में लगा दी थी आग
युवक की मौत के बाद उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने विजय यादव के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी। उन्होंने विजय यादव और उनके समर्थकों के घर में आग लगा दी है। इस घटना के बाद यादव के सभी पुरुष समर्थक भीड़ द्वारा पकड़े जाने और पीट-पीटकर हत्या किए जाने के डर से वहां से भाग गए। बीती रात मारपीट की इस घटना में घायल हुए राहुल नामक युवक ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार: रेल इंजन, पुल-मोबाइल टावर के बाद अब रेल ट्रैक की चोरी, 2 KM पटरी ले गए चोर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GU4Xo9N
Comments
Post a Comment