हरियाणा के भिवानी में सरकारी टीचर, पत्नी और बेटी की एक ही कमरे में मिली लाश, इलाके में फैली दहशत

Haryana News: सरकारी शिक्षक, उनकी पत्नी और बेटी की लाश घर के कमरे में एक ही बेड पर पड़ी मिली। इस घटना से इलाके से सनसनी फैल गई। मामला हरियाणा के भिवानी जिले की है। जहां सरकारी स्कूल के टीचर, उनकी पत्नी और इकलौती बेटी की लाश एक ही कमरे में मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। शुरुआती जांच में तीनों की मौत के पीछे की वजह जहर माना जा रहा है। हालांकि पुलिस की जांच में अंगीठी के धूंए से दम घुटने की बात सामने आ रही है। मृतकों की पहचान सरकारी जेबीटी टीचर 45 वर्षीय जितेंद्र, उनकी 42 वर्षीया पत्नी सुशीला और इकलौती बेटी हिमानी के रूप में हुई है। तीनों की लाश मिलने से आस-पास के लोग जुट गए। इधर परिजनों में हाहाकार मचा है। टीचर और उनकी पत्नी के घरवालों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। परिजन चाहते हैं कि मौत के कारणों का खुलासा हो।


भिवानी के सब्जी मंडी नई बस्ती में रहती थी टीचर की फैमिली-

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी टीचर जितेंद्र, पत्नी सुशीला और बेटी हिमानी के साथ भिवानी के सब्ज़ी मंडी एरिया की नई बस्ती में रहते थे। सुबह पुलिस को सूचना मिली की तीनों की मौत हो गई है। इसके बाद एसपी अजीत सिंह शेखावत सीआईए, औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ, सब्ज़ी मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज व एफएसएल टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे।

एसपी ने बताया- मारपीट या चोरी का मामला नहीं-

घटना के बारे में एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के दरवाज़े को तोड़ा तो कमरे में टीचर जितेंद्र, उनकी पत्नी सुशीला व बेटी हिमानी के शव बेड पर मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था। ना यहां पर मारपीट या चोरी की कोई वारदात हुई है। पुलिस की जांच जारी है।

 


कमरे में मिली अंगीठी, दम घुटने से मौत की आशंका-


भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने आगे बताया कि कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही तीनों की मौत के कारण सामने आएगा। पुलिस की छानबीन जारी है। हर प्रकार की शंका को ध्यान में रखकर जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें - हरियाणा में किसान फिर सड़कों पर, गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग, कई शुगर मिलों में जड़ा ताला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5UKBOFL

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई