इंडिगो की फ्लाइट में यात्रियों का नशे में हंगामा: एयर होस्टेस से छेड़खानी, कैप्टन से मारपीट
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी बीच, दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार किया। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना बीती रविवार की रात की है। पटना पहुंचने के बाद दो को एयरपोर्ट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
नशे में धुत यात्रियें की एयर होस्टेस से हाथापाई
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ दुर्व्यवहार के बाद अब एक और निजी विमानन कंपनी की फ्लाइट में महिला के साथ अशिष्ट व्यवहार करने का मामला सामने आ गया। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार किया। एयर होस्टेस के साथ हाथापाई की सूचना जब विमान के कैप्टन के पास पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। आरोपी तीनों यात्रियों ने उनके साथ भी बदतमीजी और हाथापाई की। कैप्टन के साथ भी मारपीट की गई है।
दो आरोपी गिरफ्तार
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद इसकी जानकारी सीआईएसएफ को दी गई। पटना पुलिस मौके पर पहुंची और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि एक फरार हो गया। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है। उसकी भी पहचान की जा रही है। इस पूरे मामले में एक एफआईआर एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया पेशाब केस के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्या ने आरोपी शंकर मिश्रा के बारे में किए कई खुलासे
खुद को बता रहे थे राजनीति पार्टी अध्यक्ष के करीबी
यह घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में हुई। रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का टली होकर आना कई सवाल खड़े होते है।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया पेशाब केस : आरोपी शंकर मिश्रा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OsDxwpi
Comments
Post a Comment