Mob Lynching in Jharkhand: बोकारो में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू

Mob Lynching in Jharkhand: प्रेम प्रसंग में मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना झारखंड से बोकारो की है। जहां दूसरे धर्म के लोगों द्वारा मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के महुआटांड थाना अंतर्गत‌ धवैया में 45 वर्षीय इमरान अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुरी तरह से घायल इमरान को इलाज के लिए पुलिस वाले रिम्स भेज रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इमरान की मौत के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। कुछ लोगों का कहना कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने भी घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है।

 

पूर्व विधायक भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे


स्थानीय एसडीओ ने बताया है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपराधियों ने युवक की हत्या की है। फिलहाल धवैया में धारा 144 लागू कर दिया गया है और 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मौके पर सुरक्षाबल तैनात है। मौके पर एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर सहित पारा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद है। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पहुंचे हैं। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों को पूर्व विधायक ने न्याय का दिलाया भरोसा दिया है।

11 लोग हिरासत में, पुलिस की छानबीन जारी


बोकारो एसपी चंदन झा के निर्देश पर कई वरीय अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। धारा 144 लागू किए जाने संबंधी पत्र में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। इस कारण से यहां दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अब तक 11 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। हमारी छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें - दुमका में फिर हैवानियत: शादीशुदा सनकी आशिक ने युवती को जिंदा जलाया, देखें वीडियो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Jd8upXC

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई