दिल्ली में पुलिस चौकी पर पथराव, फिर जवानों के सामने खुद की बाइक फूंकी, शादी टूटने से नाराज था युवक
दिल्ली में एक सनकी युवक ने आज पुलिस चौकी पर पथराव किया। फिर चौकी के सामने खुद की बाइक में आग लगा दी। युवक जिस समय यह सब कर रहा था, तब वो शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस चौकी पर पथराव की घटना के बाद उसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान हौज रानी निवासी नदीम के रूप में हुई है। वह जोमैटो में डिलवरी ब्वॉय का काम करता है। इस अपराध के पीछे की जो वजह नदीम ने पुलिस की पूछताछ में बताया, वह बड़ा हैरान करने वाला है।
मामले में पुलिस ने नदीम की हाल ही में शादी हुई है। लेकिन, कुछ कारणों से शादी टूट गई जिसके बाद वह तनाव और गुस्से में था। एक दिन पहले खान मार्केट में किसी अपरिचित से उसका बहस हुआ था। अगले दिन आज वह खान मार्केट इलाके में नशे की हालत में पहुंचा और पुलिस चौकी के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी और पथराव और ईंटों से पुलिस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
शराब के नशे में था आरोपी, काबू पाने में करनी पड़ी मशक्कत
आरोपी हौज रानी निवासी नदीम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे तुगलक रोड थाने की खान मार्केट में एक पुलिस चौकी (चौकी) के सामने एक बाइक को जलाने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदीम को शराब के नशे में पाया और वह बहुत आक्रामक था। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।
आरोपी पर कई दफाओं में मुकदमा दर्ज, भेजा गया जेल
पुलिस ने कहा, उसने पुलिस चौकी की खिड़की के शीशों को ईंटों से तोड़ दिया। उसने अपनी बाइक और पुलिस के स्टैंड को भी आग के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ धारा 436 (आग या किसी विस्फोटक पदार्थ से शरारत), 285 (लापरवाह आचरण), 278 (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण बनाना), 283 (किसी भी सार्वजनिक रास्ते या नेविगेशन की लाइन में खतरे, बाधा या चोट के कारण) के तहत मामला और आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम 3/4 दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में बड़ा हादसाः ट्रेन की चपेट में आने में तीन युवकों की मौत, एक बाल-बला बचा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1wlPb2r
Comments
Post a Comment