मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला निकला बिहारी, दरभंगा से गिरफ्तार कर ले गई महाराष्ट्र पुलिस

Mukesh Ambani Threat Call: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स बिहार का रहने वाला निकला है। बिहार के दरभंगा जिले से महाराष्ट्र पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल को बम लगाकर उड़ाने और मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दरभंगा एसएसपी ने राकेश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर मुंबई पुलिस का फोन आया था। उन्होंने सारी कहानी बताई। इसके बाद नंबर को ट्रेस किया तो वो दरंभगा का निकला। इसके बाद मुंबई पुलिस रात में यहां आई। सुबह 5 बजे मुंबई पुलिस ने रेड मारकर उसे घर से उठाया है। जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है।
बुधवार को दो बार फोन कर दी गई थी धमकी
उल्लेखनीय हो कि बुधवार दोपहर 12 बजे और उसके बाद शाम 5 बजे के करीब मुंबई के HN रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में फोन कर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भी मारने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा कॉल आते ही हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल हो गया था। साथ ही मुंबई पुलिस भी सकते में आ गई थी।
आरोपी का कोई पुरानी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है
दरभंगा से आरोपी राकेश की गिरफ्तारी के आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी का अभी कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। युवक की मानसिक स्थिति को लेकर भी कई तरह की बातें चल रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा। यह बात पक्की है कि राकेश के फोन से ही अस्पताल में धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें - 'उड़ा देंगे रिलायंस हॉस्पिटल', मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी; एफआईआर दर्ज
ग्रामीण बोले- 10 साल से राकेश की मानसिक स्थिति खराब
राकेश कुमार मिश्रा दरभंगा के ब्रह्मपुरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता सुनील कुमार मिश्रा बिहार इंटर काउंसिल में नौकरी करते हैं। राकेश के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पिछले दस साल से मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। अक्सर अपने अनाप-शनाप व्यवहार से पूरे गांव को परेशानी में डालता रहता है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक राकेश की मानसिक स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9c5I2SN
Comments
Post a Comment