Bihar News: राजधानी पटना में फिर गरजी बंदूक, प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Crime in Bihar: बीते कुछ माह से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अब आज पटना में फिर से अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुटी है। जबकि प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कोहराम मचा है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए प्रॉपर्टी डीलर की पहचानन पप्पू सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पप्पू दहीभता गांव में एक जमीन की नापी कराने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक से आए 4 बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद आरोपी भाग निकले थे। दिनदहाड़े हुए पप्पू की हत्या से इलाके में सनसनी फैली है।

 

एसपी बोले- शुरुआती जांच में जमीन विवाद का मामला


घटना को लेकर मसौढ़ी एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जमीनी विवाद का लग रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया। एसपी ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

हाल के दिनों में बिहार के बड़े आपराधिक मामले


इससे पहले बिहार में अपराधियों ने कई हत्याओं को अंजाम दिया है। राजधानी पटना में ही कुछ दिन पहले अवैध बालू खनन के धंधे में वर्चस्व को ले दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई थी। जिसमें पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा बेगूसराय में एनएच 28 पर बाइक सवार अपराधी 30 किलोमीटर तक अंधाधूंध गोलियां चलाई थी। जिसमें 11 लोग घायल हुए थे, जबकि एक की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें - गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बेतिया, वार्ड सदस्य के घर में घुसकर 6 लोगों को मारी गोली

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lJO9vH2

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई