Bihar News: सीवान में 200 रुपए के लिए हत्या, जुआ खेलने के दौरान घोंपा चाकू

बिहार के सीवान में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे जुआ खेलने की विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामला सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के जमापुर का है। बीती रात जमापुर में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, तभी अचानक विवाद शुरू हुआ और एक साथी ने दूसरे पर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अचानक पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद शख्स ने हमला किया। घटना में घायल युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

 

जीतने के बाद मृतक ने मांगे थे पैसे


मृतक की पहचान परमेन्द्र चौहान जीरादेई जमापुर निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद जुआ खेल रहे सारे युवक घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रमेन्द्र अपने साथियों के साथ गांव के सीमांत इलाके में जुआ खेल रखा था। मृतक युवक ने जुआ में 200 रुपये जीतने के बाद अपने साथियों से पैसा मांग रहा था। इसके बाद पैसा नहीं देने को लेकर उसके साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया।

 

जुआरी साथियों ने चाकू से घोंपकर किया जख्मी


परिजनों ने आगे बताया कि मार पीट के दौरान ही एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ परमेन्द्र पर हमला कर दिया। जुआरी साथियों ने युवक को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित युवक के परिजनों ने आनन-फानन में जीरादेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड दिया।

 

हमला करने वाला शख्स है पेशेवर अपराधी


परमेंद्र पर हमला करने वाला शख्स पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है। शख्स का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है। ये भी उसी गांव का रहने वाला है। वह इससे पहले भी गोलीबारी कर चुका है। काफी समय से उसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना को लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव का कहना है कि एक साल पहले चाकू मारने वाले बदमाश ने रात के समय एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मार दी थी। वो उस समय से ही फरार भी चल रहा था।

यह भी पढ़ें: महिला इंजीनियर से 10 लोगों ने किया गैंगरेप, मारपीट के बाद फोन-पैसे भी छीने



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/acEtyP4

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई