गुजरातः हॉस्टल में 19 साल के छात्र का यौन शोषण, NSUI ने कॉलेज को बंद करने की उठाई मांग
Gujarat News: अभी हाल ही में हैदराबाद में एक स्कूल में बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में कोर्ट ने स्कूल को बंद करने का फैसला दिया है। इस फैसले से उस स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जो फैसला दिया, उसके पक्ष में भी कई लोग है। अब ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है। जहां कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र के साथ यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में छात्र संगठन एनएसयूआई ने राज्यपाल से कॉलेज को बंद करने की मांग उठाई है।
दरअसल एक छात्र का उसके छात्रावास के साथियों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी ने गुजरात के राज्यपाल को लिखे पत्र में मांग की है कि मारवाड़ी विश्वविद्यालय-राजकोट परिसर को बंद कर दिया जाए। सोलंकी ने साथी छात्रों द्वारा छात्र के यौन उत्पीड़न की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, यह विश्वविद्यालय परिसर पहले भी गलत कारणों से चर्चा में रहा है।
शिक्षकों के टॉर्चर से एक छात्र ने की थी खुदकुशी
सोलंकी ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले कॉलेज के शिक्षकों द्वारा परेशान करने पर एक छात्र ने छात्रावास की इमारत से कूदकर जान दे दी थी। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी। 20 अक्टूबर को 19 वर्षीय एक छात्र ने कुवाड़वा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि एक महीने में पांच छात्रों ने उसके साथ कई बार अप्राकृतिक यौनाचार किया। पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया, दो अभी भी फरार हैं।
पुलिस ने आरोपी के कमरे से जमा किए सबूत
इधर राजकोट पुलिस ने शनिवार को आरोपी के कमरे से ब्रश, सैनिटाइजर, शहद, रस्सी समेत करीब 15 साक्ष्य एकत्र किए, जिनका इस्तेमाल पीड़ित के साथ अभद्रता करते समय किया गया था। कमरे में आरोपी द्वारा पीड़ित छात्र के काटे गए बाल भी मिले। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कोई अन्य छात्र आरोपी का शिकार हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DZgEsjc
Comments
Post a Comment