झारखंड: महिला इंजीनियर से 10 लोगों ने किया गैंगरेप, मारपीट के बाद फोन-पैसे भी छीने
झारखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश से आए दिन जघन्य मामले सामने आ रहे है। अब चाईबासा में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 10 लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने अपने दोस्त के भाई के साथ घूमने गई थी। युवती को 10 बदमाशों ने अगवा कर लिया। उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को सूनसान स्थान पर ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
महिला संग 10 लड़कों ने किया गैंगरेप
रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि वारदात गुरुवार शाम 6 बजे की है। युवती की उम्र 26 साल है और वह झींकपानी थाना के गांव की रहने वाली है। वह घूमने के लिए टेकराहातु हवाई पट्टी जा रही थी तभी करीब 8 से 10 लड़कों ने पीड़िता और उसके दोस्त को रोककर बदतमीजी करने लगे लिया। पहले उन्होंने युवती के साथ आए लड़के को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद लड़की को दूर झाड़ियों मे ले गए। वहां उसके साथ सभी ने बारी-बारी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
भाई के दोस्त के साथ गई थी घूमने
पुलिस के अनुसार, सामूहिक दुष्कर्म की घटना बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। जाते समय आरोपियों ने उसके पास से मोबाइल फोन और रुपये पैसे आदि भी छीनकर ले गए। अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया। इसके बाद चाइबासा पुलिस ने दस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और लूट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Oyo होटल में हिडेन कैमरे से रिकॉर्ड करते थे Video, फिर वायरल करने की धमकी दे मांगते थे रुपए
बेहोश होने के बाद भी करते रहे दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों से संघर्ष करते हुए वह बेहोश हो गई थी। इसके बाद भी दरिंदे मनमानी करने से बाज नहीं आए। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस आस-पास के गांव से कुछ युवकों को उठाकर थाना ले गई है। उनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- मौलवी ने मस्जिद में नाबालिग से किया दुष्कर्म, झाड़ू लगाने के बहाने रोका और फिर पार की सारी हदें, गिरफ्तार
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/czPpn7E
Comments
Post a Comment